February 23, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

WATCH VIDEO BILASPUR | खूंटाघाट वेस्ट वियर में फंसे व्यक्ति को सेना ने AIRLIFT कर किया रेस्क्यू, पुलिस और एयरफोर्स का संयुक्त अभियान

Spread the love

 

बिलासपुर । खूंटाघाट वेस्ट वियर में फंसे युवक का रेस्क्यू कर लिया गया है। एयरलिफ्ट करके युवक को निकाला गया है।

बता दें कि ये युवक बांध में रविवार शाम से फंसा हुआ था, जिसे सोमवार सुबह हेलिकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर बचाया गया। सेना के हेलीकॉप्टर से युवक को एयरलिफ्ट किया गया है। एयरलिफ्ट करने के बाद युवक को रायपुर लाया गया है

वही, रायपुर के RKCH में इलाज के लिए युवक को भर्ती कराया गया है। पुलिस और एयरफोर्स ने संयुक्त रुप से अभियान चलाया था, जिसमें सफला मिली है।

https://youtu.be/UrmyPS71hCQ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *