रमजान के लिए वक्फ बोर्ड ने जारी किया सुरक्षा निर्देश व अपील
1 min readरायपुर। इस माह 24 या 25 अप्रैल को पवित्र माह रमजान की शुरुआत हो रही है। वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने सुरक्षा निर्देश व अपील जारी की है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड लगातार सुरक्षा निर्देश व अपील जारी कर रहा है।
घरों में ही नमाज अदा करें
रमजान में सभी लोग जुमा, तरावीह व पांच वक्त की नमाजें घरों में ही अदा करें। पूर्व में वक्फ बोर्ड द्वारा जारी समस्त सुरक्षा निर्देश रमजान में भी लागू रहेंगे। जन स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर समस्त नागरिक व कमेटियां निर्देशों का सख्ती से पालन करेंगे।
अजान व ऐलान का समय निर्धारित
अजान व सभी ऐलान 1.5 मिनट में लाउडस्पीकर की कम आवाज में दिया जाएगा। इफ्तार व सेहरी में जहां सायरन बजता है वहां 5 सेकंड का समय निर्धारित है। संक्रमण रोकथाम के लिए भीड़ पर बिलकुल प्रतिबंध है।