January 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Wanter Tank Collapse in Bhilai | दशक पूर्व बनी जर्जर टंकियां अचानक ध्वस्त, हजारों लीटर पानी बहा ..

1 min read
Spread the love

Wanter Tank Collapse in Bhilai | Dilapidated tanks built decades ago suddenly collapsed, thousands of liters of water spilled..

भिलाई। छत्‍तीसगढ़ के भिलाई इस्पात संयंत्र के टाउनशिप स्थित सेक्टर 4 में मंगलवार की सुबह हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां हजारों गैलन पानी से भरी दो टंकियां अचानक ध्वस्त हो गई। इन टंकियों से सेक्टर 4, सेक्टर 3 स्थित आवासों को जलापूर्ति की जाती है।

बताया जा रहा है कि कई दशक पूर्व बनी इन टंकियां के जर्जर होने की खबर पिछले दिनों ही बीएसपी प्रबंधन को हुई थी। इसके बाद थोड़ी लीपापोती कर मरम्मत की गई और उसे उसी हाल में छोड़ दिया गया।

वहीं पानी की टंकी के ध्‍वस्‍त होने से इलाके में जलापूर्ति ठप हो गई। हालांकि इस दौरान कोई जनहानि हुई है या नहीं इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है। फिलहाल बीएसपी का फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *