छत्तीसगढ़ राज्य में राष्ट्रपति चुनाव-2022 हेतु मतदान सम्पन्न, ये सभी रहे उपस्थित
1 min readरायपुर। छत्तीसगढ़ विधान सभा परिसर स्थित समिति कक्ष क्रमांक-02 में आज देश के 16 वें राष्ट्रपति के चुनाव हेतु स्थापित मतदान केन्द्र में मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न हुई। छत्तीसगढ़ राज्य में राष्ट्रपति चुनाव हेतु 100 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान आज प्रातः 10.00 बजे से प्रारंभ हुआ।
मान. विधान सभा अध्यक्ष समेत ये सभी रहे उपस्थित
विधान सभा परिसर स्थित मतदान केन्द्र में मान. विधान सभा अध्यक्ष, मान. मुख्यमंत्री जी, मान. मंत्रियों एवं मान. विधायकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। आज के मतदान में भारतीय जनता पार्टी से मतदान अभिकर्ता के रूप में नारायण प्रसाद चंदेल, कृष्णमूर्ति बांधी एवं शिवरतन शर्मा एवं कांग्रेस की ओर से कुलदीप सिंह जुनेजा एवं मोहित राम केरकेट्टा मतदान केन्द्र में उपस्थित थे। इस अवसर पर राष्ट्रपति चुनाव-2022 हेतु नियुक्त पीठासीन अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, दिनेश शर्मा, प्रेक्षक, राकेश रंजन, प्रमुख सचिव भारत निर्वाचन आयोग, मलय मलिक, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (छ.ग.) पी. दयानंद भी उपस्थित थे।