Voter ID Aadhaar Linking | मतदाता पहचान पत्र को आधार से जोड़ने की प्रक्रिया तेज, निर्वाचन आयोग ने की अहम बैठक

Voter ID Aadhaar Linking | The process of linking voter ID with Aadhaar is accelerated, Election Commission held an important meeting
नई दिल्ली, 19 मार्च 2025। भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता पहचान पत्र (Voter ID) को आधार (Aadhaar) से जोड़ने की प्रक्रिया को लेकर अहम बैठक की। इस बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी समेत केंद्रीय गृह सचिव, विधायी विभाग के सचिव, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के सचिव और UIDAI व निर्वाचन आयोग के तकनीकी विशेषज्ञ शामिल हुए।
संविधान और कानून के अनुरूप होगी प्रक्रिया
निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया कि यह प्रक्रिया संविधान के अनुच्छेद 326, जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 23(4), 23(5) और 23(6) तथा सुप्रीम कोर्ट के WP (Civil) संख्या 177/2023 के निर्णय के अनुरूप ही होगी।
तकनीकी विशेषज्ञों के बीच जल्द होगी बैठक
इस विषय में UIDAI और निर्वाचन आयोग के तकनीकी विशेषज्ञों के बीच जल्द ही परामर्श शुरू किया जाएगा, ताकि मतदाता पहचान पत्र को आधार से जोड़ने की प्रक्रिया को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके।