January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Viral photo | DSP बेटी को CI पिता ने किया सैल्यूट, भावुक करने वाला पल, साल की पहली डियूटी मीट, देखें आप भी …

1 min read
Spread the love

 

डेस्क | आंध्र प्रदेश पुलिस ने अपने अकाउंट पर एक तस्वीर फोटो शेयर की है, जिसे देखकर आप के चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी| इस तस्वीर में एक पिता अपनी बेटी को सलाम कर रहा है| ऐसी तस्वीर बहुत कम देखने को मिलती है, जब एक पुलिस पिता अपनी अफसर बेटी को सलाम करे| दरअसल, आंध्रप्रदेश पुलिस के फर्स्ट ड्यूटी मीट में एक CI यानी सर्किल इंस्पेक्टर ने अपनी DSP बेटी को सैल्यूट किया| इस दौरान उस पिता के चेहरे की ख़ुशी देखने लायक थी| यही वजह है कि यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी|

तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, “साल के पहले ड्यूटी मीट ने एक परिवार को मिला दिया| सर्किल इंस्पेक्टर श्याम सुंदर अपनी बेटी डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस जेसी प्रशांती को सैल्यूट करते हुए| वाकई में एक दुर्लभ और भावुक कर देने वाला दृश्य!”

एक ऐसी ही तस्वीर पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी| तस्वीर में मणिपुर के इम्फाल की डिप्टी SP Rattana Ngaseppam और उनके पिता मौजूद हैं| इस तस्वीर में Rattana के पिता उनकी वर्दी में लगे स्टार्स देख रहे हैं और उनकी आंखों में अपनी बेटी के लिए गर्व की अनुभूति बेहद प्रभावित करने वाली थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *