केशकाल : गांव की समस्याओं व शिकायतों की फेहरिस्त लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे कुएंमारी के ग्रामीण, कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन
1 min readनीरज उपाध्याय/केशकाल:- केशकाल विकासखंड अंतर्गत सूदूरवर्ती ग्राम पंचायत कुऍंमारी स्थित हाई स्कूल के प्राचार्य की लापरवाही एवं हॉस्टल अधीक्षक द्वारा मनमानी कर बच्चों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है। सोमवार को ग्राम सरपंच सगाबति समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने शिक्षकों एवं गांव की अन्य समस्याओं से सम्बंधित शिकायतों की लंबी फेहरिस्त तैयार कर केशकाल एसडीएम शंकरलाल सिन्हा के माध्यम से कलेक्टर के नाम आवेदन सौंपते हुए उचित कार्यवाही की मांग की है।
कार्यवाहक प्राचार्य की अनुपस्थिति व शिक्षक द्वारा नशे की हालत में स्कूल में आने का उल्लेख-
आपको बता दें कि कुएंमारी के ग्रामीणों द्वारा सौंपे गए इस ज्ञापन में उन्होंने बताया है कि बालक हॉस्टल के अधीक्षक बलदेव हिडको द्वारा बच्चों को शुद्ध पेयजल न देते हुए छत से टपकने वाला पानी पिलाकर जिससे बच्चों की तबियत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। ग्रामवासियों ने होस्टल अधीक्षक को हटाकर कुशल व्यवहार वाले अधिकारी को भेजने की मांग की है। इसी क्रम में ग्रामवासियों ने हाई स्कूल के कार्यवाहक प्राचार्य प्रभुलाल नाग पर स्कूल से गायब रहने एवं शिक्षक शत्रुघन मरकाम पर स्कूल में नशीले पदार्थ का सेवन करने का आरोप भी लगाया है। तथा ऐसे शिक्षकों को भी हटवाने की मांग की गई है।
कुएंमारी के निर्माणाधीन मार्ग में ठेकेदार की लापरवाही-
ग्रामीणों द्वारा दिए गए आवदेन में कुंएमारी जाने वाले निर्माणाधीन मार्ग में ठेकेदार की लापरवाही का भी उल्लेख किया गया है। जिसमें ठेकेदार ने मर्ग में गिट्टी बिछा कर छोड़ दिया है ऐसे में ग्रामीणों को आवागमन में परेशानियां हो रही हैं। साथ ही राजस्व एवं अन्य विभागीय कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।
अब देखना होगा कि जिले के नवपदस्थ कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा शिकायतों की इस फेहरिस्त पर क्या कार्यवाही की जाती है। खास तौर पर ग्रामीणों द्वारा हॉस्टल अधीक्षक, कार्यवाहक प्राचार्य और शिक्षक पर लगाए गए आरोपों की तस्दीक व उनके तबादले की मांग पूरी होगी या नहीं यह जनचर्चा का विषय बना हुआ है।