ग्राम गारका को मिली नवीन पंचायत भवन की सौगात, विधायक संतराम नेताम के हाथों हुआ शुभारंभ
1 min readनीरज उपाध्याय/केशकाल:- केशकाल जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गारका के ग्रामवासियों को नवीन पंचायत भवन की सौगात मिली है। रविवार को पंचायत भवन के उद्घाटन हेतु विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें केशकाल विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद पंचायत अध्यक्ष महेंद्र नेताम, पीसीसी सचिव सगीर अहमद कुरैशी, जनपद उपाध्यक्ष गिरधारीलाल सिन्हा, जनपद सदस्य नरेश नेताम व उपसरपंच गणेश जायसवाल शामिल हुए थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम सरपंच अमृता मुकेश मंडावी ने की। इस अवसर पर सर्वप्रथम ग्रामवासियों ने मांदरी की धुन के साथ आतिशबाजी करते हुए अतिथियों का स्वागत किया। स्वागत के पश्चात विधिवत पूजा अर्चना कर सभी अतिथियों एवं गणमान्य ग्रामीणों के हाथों रिबन काट कर इस नवीन भवन का उद्घाटन किया गया।
शासन की योजनाओं से लाभान्वित होंगे गारका के ग्रामीण-
इस दौरान विधायक संतराम नेताम ने कहा कि केवल ग्राम पंचायत भवन के निर्माण से विकास की परिकल्पना नहीं की जा सकती, पंचायत निर्माण की सार्थकता तभी होगी, जब गांव में प्रत्येक व्यक्ति की मांगे पूरी होगी। साथ ही शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे यह सुनिश्चित करना हमारा दायित्व है। इस नवीन ग्राम पंचायत भवन के शुभारंभ करने का मुख्य उद्देश्य यही है कि ग्रामवासियों की प्रत्येक समस्याओं एवं मांगों का निराकरण ग्राम पंचायत स्तर पर ही किया जाए। निश्चित रूप से ग्राम पंचायत गारका के अंतर्गत आने वाले समस्त ग्रामवासियों को इस पंचायत भवन के खुलने से काफी मदद मिलेगी।
ये रहे मौजूद-
इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश नेताम, सरपंच प्रतिनिधि मुकेश मंडावी, विनोद लहरे, संजय सिन्हा, शीला निषाद समेत समस्त पंचगण व स्थानीय ग्रामवासी मौजूद रहे।