January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

VIDEO BREAKING | अतीक और अशरफ अहमद की गोलियों से भूनकर हत्या, कैमरे में कैद हुआ सीन, देखें ..

1 min read
Spread the love

VIDEO BREAKING | Atiq and Ashraf Ahmed were gunned down to death, scene captured on camera, see ..

अतीक अहमद को मेडिकल के लिए ले जा रही पुलिस की गाड़ी पर हमला हुआ है. पुलिस की गाड़ियों पर फायरिंग की गई है. इस हमले में अतीक और अशरफ की मौत हो गई है. मेडिकल कॉलेज के पास अतीक अहमद और अशरफ की हत्या की गई है. जिस वक्त ये हमला हुआ उस वक्त दोनों को जांच के लिए ले जाया जा रहा था. दोनों के शवों को मेडकल कॉलेज के अंदर ले जाया गया है. फिलहाल गोली चलाने वालों का पता नहीं लग सका है. लेकिन मौके पर जय श्रीराम के नारे जरूर सुने गए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

https://twitter.com/ANI/status/1647293175780761601?s=20

https://twitter.com/ANI/status/1647291564136308737?s=20

बता दें कि इससे पहले गुरुवार को यूपी के झांसी में यूपी एसटीएफ (UP STF) ने अतीक अहमद के बेटे असद (Asad) का एनकाउंटर कर दिया था. इसी के साथ शूटर गुलाम को भी ढेर किया गया था. एसटीएफ की टीम पिछले डेढ़ महीने से असद अहमद और गुलाम को ट्रेस कर रही थी. यह एनकाउंटर यूपी एसटीएफ के डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल की अगुवाई में हुआ था. असद पर पांच लाख का इनाम था. Asad और शूटर मो. गुलाम के पास से एक ब्रिटिश Bull Dog Revolver और Walhther Pistol बरामद की गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *