Vaishnav Devi Darshan | छत्तीसगढ़ी किसान से वैष्णव देवी दर्शन के दौरान मिले राहुल गांधी, मुख्यमंत्री के कामकाज के बारे में जाना, जानिए जवाब
1 min read
रायपुर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गए थे। खास बात यह रही कि राहुल गांधी की मुलाकात इस दौरान छत्तीसगढ़ के किसान परिवार से हो गई।
बस फिर क्या राहुल गांधी ने अपनी सरकार और सीएम भूपेश बघेल के कामकाज के बारे में किसान से पूछ डाला। सवाल का जवाब किसान ने दिया कि “हमर सरकार बहुत अच्छा काम करत हे।”
किसान ने राहुल गांधी से कहा कि अभी सरकार को सिर्फ ढाई साल ही हुए हैं। मुख्यमंत्री किसानों, वनवासियों के लिए बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। भूमिहीन खेतिहर मजदूरों को 6 हजार रुपए दे रहे हैं।
किसान ने उन्हें बताया कि उसने गोधन न्याय योजना में गोबर बेच कर अब तक 85 हजार रुपए की कमाई कर ली है। इन पैसों से एक स्कूटी भी खरीदी है। किसान ने कहा कि गौठान में भी हमारे यहां बहुत अच्छे काम हो रहा हैं।
बता दे कि राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के किसान और परिवार के साथ बैठकर थोड़ा समय भी बिताया और सेल्फी भी खिंचवाई।