February 23, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Uttarakhand Society Meeting | युवा सम्मेलन का आयोजन, संगठन मजबूती पर चर्चा, समाज के वरिष्ठ नागरिकों ने दिए टिप्स

Spread the love

Youth conference organized, discussion on organization strength, tips given by senior citizens of society

रायपुर। उत्तराखंड समाज रायपुर द्वारा 03 अप्रैल को स्थानीय वृंदावन हाल सिविल लाइन्स में “युवा सम्मेलन” का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में आरंभिक परिचय के बाद युवाओं ने अपने कैरियर के बारे में, समाज की संस्कृति और लोक रिवाज को बढ़ावा देने और युवा संगठन को मजबूती प्रदान करने व्यापक चर्चा की हैं। इसके बाद में वरिष्ठ और गणमान्य नागरिकों ने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

इस बैठक में शेखर सिंह रावत, प्रकाश काण्डपाल, कोकिला सिंह, एम.एम. तिवारी, हर्षवर्धन सिंह बिष्ट, नवीन मलेथा, निर्मल सिंह रावत सहित बहुत सारे युवा सदस्य सम्मिलित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *