Urban body and three-tier Panchayat Elections 2025 | ईवीएम से होगी वोटिंग, मतदाताओं को जागरूक करने पर जोर

Urban body and three-tier Panchayat Elections 2025 | Voting will be done through EVM, emphasis on making voters aware
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2025 को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने सरगुजा जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मतदान पूर्व तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने मतदाताओं को ईवीएम मशीनों के प्रति जागरूक करने और आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए।
मतदान में ईवीएम का होगा इस्तेमाल, मतदाताओं को करना होगा दो बार वोट –
बैठक के दौरान राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने बताया कि इस बार महापौर और पार्षद दोनों के लिए एक ही ईवीएम मशीन पर मतदान होगा, जहां मतदाताओं को दो बार वोट डालना पड़ेगा। उन्होंने अधिकारियों को ईवीएम मशीनों के प्रचार-प्रसार को बढ़ाने और मतदाताओं को जागरूक करने के निर्देश दिए।
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने कहा कि मतदान प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए मतदाताओं को ईवीएम का डेमो दिखाया जाएगा। साथ ही, पोस्टल बैलेट से मतदान करने वाले चुनावी ड्यूटी में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों और पुलिस बल के लिए सुविधाएं सुनिश्चित करने को कहा गया है।
सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा –
सरगुजा संभाग आयुक्त नरेंद्र दुग्गा और पुलिस महानिरीक्षक अंकित गर्ग ने चुनावी तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी। कलेक्टर विलास भोसकर ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है।
अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी सुनील नायक ने बताया कि नगरीय निकायों में 1,34,277 मतदाता और त्रिस्तरीय पंचायतों में 5,42,354 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।
संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष निगरानी –
नगरीय निकायों में 173 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 10 संवेदनशील केंद्र हैं।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए 1,099 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें 77 संवेदनशील और 12 अति संवेदनशील केंद्र हैं।
प्रशासन ने स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल, सुरक्षा व्यवस्था, वाहन प्रबंधन और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की।
बैठक में सरगुजा संभाग आयुक्त नरेंद्र दुग्गा, आईजी अंकित गर्ग, कलेक्टर विलास भोसकर, पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल, अपर कलेक्टर सुनील नायक समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के निर्देश दिए।