January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

UP STF Arrested Anwar Dhebar | कोर्ट में पेशी के बाद अनवर ढेबर को साथ ले जाएगी यूपी एसटीएफ

1 min read
Spread the love

UP STF Arrested Anwar Dhebar UP STF will take Anwar Dhebar along after his appearance in court

रायपुर छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में जेल से बाहर आते ही अनवर ढेबर को यूपी STF उठा ले गई। ढेबर के समर्थकों ने भिड़ने कीकोशिश कर नाकामयाब रहें।

बता दे कि यूपी एसटीएफ ने विधु गुप्ता को नोएडा से गिरफ्तार किया था। विधु गुप्ता नकली होलोग्राम बनाने वाली कंपनी प्रिज्महोलोग्राफी सिक्योरिटी फिल्म प्राइवेट लिमिटेड के मालिक है। पुलिस की पूछताछ में विधु गुप्ता ने अनवर ढेबर और अरुण पति त्रिपाठीका नाम लिया था। इसी सिलसिले में अनवर ढेबर से पूछताछ करने यूपीएसटीएफ मंगलवार को रायपुर पहुंची, लेकिन ढेबर को अपनीकस्टडी में लेने के लिए पुलिस को देर रात तक काफी मशक्कत करनी पड़ी।

यूपी STF की गिरफ़्त में ढेबर

शराब घोटाला मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने जो केस रजिस्टर किया था, उस पर हाई कोर्ट की ओर से 14 जून को अनवर ढेबर कोजमानत दे दी गई। इसके बाद मंगलवार देर शाम अनवर ढेबर जैसे ही जेल से बाहर निकला, यूपी एसटीएफ पूरे दलबल के साथ सामनेखड़ी थी। यूपी एसटीएफ जब अनवर ढेबर को गिरफ्तार करने लगी तो अनवर के समर्थक और पुलिस के बीच धक्का मुक्की हुई। इसकेबाद विवाद और हंगामा की स्थिति को देखते हुए लगभग 150 से ज्यादा जवानों को थाने के अंदर और बाहर तैनात किया गया है। हंगामेके बीच अनवर ढेबर को सिविल लाइन थाने ले जाया गया है।

कोर्ट में पेश करने की तैयारी

कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने अनवर ढेबर को कस्टडी में लेने के लिए आवेदन लगाया था। यूपी पुलिस होलोग्राम केस मेंअनवर से पूछताछ करना चाहती है। इसी सिलसिले में मेरठ के ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट से उत्तर प्रदेश एसटीएफ एप्लीकेशन लेकर पहुंचीथी। अनवर से पूछताछ के लिए एप्लीकेशन को जेल अधीक्षक को भेजा गया था। इसके बाद इसे जेलर की ओर से रायपुर के कलेक्टरको भी भेजा गया। आज अनवर ढेबर को रायपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा। उसके बाद वारंट लेकर मेरठ कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *