January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

केशकाल | सड़क किनारे पैदल चल रहे युवक को अज्ञात बोलरो ने रौंदा, युवक की मौत

1 min read
Spread the love

नीरज उपाध्याय/केशकाल:- केशकाल नगर के बोरगांव तालाब के समीप बुधवार की रात तकरीबन 10:30 बजे एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई है। जिसमें सड़क किनारे पैदल चल रहे युवक को जगदलपुर की ओर से तेज गति से आ रही बोलेरो वाहन जबरदस्त ठोकर मार कर फरार हो गयी है। घायल युवक को तत्काल केशकाल अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी है। फिलहाल केशकाल पुलिस की टीम के द्वारा फरार बोलेरो वाहन की खोजबीन की जा रही है।

 

ये है पूरा मामला-

प्राप्त जानकारी के अनुसार केशकाल सुभाष चौक निवासी 22 वर्षीय युवक गुलाम मोहम्मद जो कि बुधवार की शाम शादी समारोह से भोजन कर के मस्जिद गली से बस स्टैंड पहुंचा था। वहां से गुलाम अपने दोस्त सलमान के साथ पैदल टहलने के लिए बोरगांव की ओर गया। वहां से वापसी के दौरान बोरगांव तालाब के समीप जगदलपुर की ओर से आ रही सफेद रंग की अज्ञात बोलेरो ने गुलाम को पीछे से इतनी जबरदस्त ठोकर मारी की उक्त युवक लगभग 50 मीटर दूर जाकर गिरा। इसके बाद बोलेरो वाहन ने बस स्टैंड में सड़क किनारे खड़ी 3-4 दुपहिया एवं 1 चारपहिया वाहन को भी ठोकर मार कर बुरी तरह से छतिग्रस्त करते हुए घाटी की ओर फरार हो गया। टक्कर की आवाज सुनते ही आसपास के घर के लोग बाहर आए और घायल युवक को तत्काल केशकाल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां आधे घण्टे तक मशक्कत के बाद भी युवक की जान नहीं बच पाई। बताया जा रहा है कि ठोकर से उक्त युवक के सिर के पिछले हिस्से में काफी गहरी चोटें आई थी।

एसडीएम व एसडीओपी भी मौके पर मौजूद-

इस घटना की सूचना मिलते ही केशकाल थाना प्रभारी विनोद साहू अपनी टीम के साथ कांकेर की ओर रवाना हो गए हैं। केशकाल एसडीओपी भूपत सिंह और एसडीएम शंकरलाल सिन्हा घाटी नीचे स्थित ग्राम दादरगढ़, हरवेल, चिपरेल की ओर रवाना हुए हैं। वहीं पुलिस की एक टीम घटनास्थल के आसपास दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से बोलरो की नंबर ढूढने का प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *