Union Budget 2025 | घोर निराशाजनक बजट, हर वर्ग को किया गया नजरअंदाज – भूपेश बघेल
1 min readUnion Budget 2025 | Very disappointing budget, every section was ignored – Bhupesh Baghel
रायपुर। केंद्रीय बजट 2025 को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह बजट आम जनता के लिए घोर निराशाजनक है। शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई है, निवेशक अपना पैसा निकाल रहे हैं, और डॉलर 86.70 रुपये के पार चला गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों से जनता का भरोसा उठ चुका है।
पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि यह बजट पूरी तरह से अव्यावहारिक, अन्यायपूर्ण और मिडिल क्लास विरोधी है। इसमें गरीब, किसान, मजदूर और युवाओं के लिए कुछ भी नहीं रखा गया है। उन्होंने सवाल उठाया कि मोदी सरकार के इस बजट में युवाओं के रोजगार को लेकर कोई स्पष्ट नीति क्यों नहीं है।
कांग्रेस नेताओं ने भी घेरा बजट
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि यह बजट अर्थव्यवस्था को गर्त में ले जाने वाला है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार का पूरा ध्यान केवल बिहार चुनाव पर है, जबकि देशभर के किसानों और युवाओं को राहत देने की कोई योजना नहीं बनाई गई।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने भी बजट को आम जनता की उम्मीदों के खिलाफ बताया। उन्होंने कहा कि इस बजट में न रोजगार बढ़ाने की कोई योजना है और न ही किसानों को राहत देने के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी का कोई प्रावधान किया गया है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता धनंजय सिंह ठाकुर ने बजट को छत्तीसगढ़ के साथ अन्याय करार दिया। उन्होंने कहा कि इस बजट में राज्य को कोई आर्थिक सहायता नहीं दी गई है, जिससे राज्य सरकार को फिर से भारी कर्ज लेना पड़ सकता है।
महिलाओं के लिए भी नहीं कोई राहत
कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री एक महिला होते हुए भी महिलाओं के लिए बजट में कोई विशेष योजना नहीं लाई हैं। उन्होंने कहा कि महंगाई से राहत की उम्मीद लगाए बैठी महिलाएं इस बजट से निराश हुई हैं।
‘बजट में हर वर्ग को ठगा गया’ – कांग्रेस
कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि यह बजट आम जनता की उम्मीदों के विपरीत है। मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, खाद्य सब्सिडी और स्वास्थ्य बजट में कटौती करके मोदी सरकार ने गरीबों के साथ अन्याय किया है। उन्होंने कहा कि सरकार की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है और जनता इसका जवाब देगी।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने इस बजट को पूरी तरह से विफल और निराशाजनक बताते हुए इसे आम जनता के साथ धोखा करार दिया है।