November 23, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

कमलनाथ के ‘आइटम’ वाले बयान को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, मुझे इस तरह की भाषा पसंद नहीं- राहुल गांधी

1 min read
Spread the love
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कमलनाथ (Kamal Nath) की आइटम वाली टिप्पणी को लेकर कहा, “मुझे उस प्रकार की भाषा पसंद नहीं है, जिसका उन्होंने इस्तेमाल किया है.”

Delhi/thenewswave.com मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की कैबिनेट मंत्री इमरती देवी (Imarti Devi) “आइटम” कहने के मामले में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) चौतरफा घिरते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस के अंदर ही इस अपमानजनक टिप्पणी की निंदा के स्वर उठने लगे हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कमलनाथ की टिप्पणी से असहमति जताते हुए कहा कि जिस तरह की भाषा का उन्होंने इस्तेमाल किया है, वो मुझे पसंद नहीं है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.

समाचार एजेंसी  के मुताबिक, राहुल गांधी ने कमलनाथ की टिप्पणी को लेकर कहा, “कमलनाथ जी मेरी पार्टी से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन व्यक्तिगत रूप से, मुझे उस प्रकार की भाषा पसंद नहीं है, जिसका उन्होंने इस्तेमाल किया. मैं इस तरह की भाषा की सराहना नहीं करता, चाहे वह कोई भी हो. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.”

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष कमलनाथ को बीजेपी सरकार के मंत्री पर की अपनी टिप्पणी को लेकर सोमवार को सफाई भी दी. कमलनाथ ने इमरती देवी पर दिए गए अपने बयान से उठ रहे सवाल के जवाब में कहा है कि वे उनका नाम भूल गए थे, वे किसी का अपमान नहीं करते.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *