January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

UGC NET Exam Postponed | स्थगित की गई यूजीसी नेट फेस 2 की परीक्षा, अब इस डेट पर होगा एग्जाम

1 min read
Spread the love

UGC NET Phase 2 exam postponed, now exam will be held on this date

नई दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) को स्थगित कर दिया गया है। नेट परीक्षा का आयोजन अब सितंबर महीने की नई तारीखों में किया जाएगा। पहले यह परीक्षा 12 से 14 अगस्त के बीच आयोजित की जानी थी। ऐसे में यूजीसी की परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों को तैयारी के लिए और अधिक समय मिल सकेगा।

यूजीसी के प्रमुख एम जगदीश कुमार ने बताया, “ राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने देश भर के 225 शहरों में स्थित 310 परीक्षा केंद्रों में 33 विषयों के लिए नौ, 11 और 12 जुलाई 2022 को दिसंबर 2021 और जून 2022 के ( मिला दिए गए चक्र की) यूजीसी-नेट की परीक्षा के पहले चरण का आयोजन किया था।”

64 विषय की होगी परीक्षा –

उन्होंने कहा, “ दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन 12, 13 और 14 अगस्त 2022 के बीच किया जाना था। अब यूजीसी-नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 (मिला दिए गए चक्र) की अंतिम चरण की परीक्षा 20 से 30 सितंबर 2022 के बीच आयोजित की जाएगी, जिसमें 64 विषय शामिल हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *