January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Two Women Arrested In Raipur | 2 महिला सहित कुल तीन गिरफ्तार, भाटागांव नए बस स्टैंड में कर रहे थे यह काम

1 min read
Spread the love

A total of three arrested including 2 women were doing this work in Bhatagaon new bus stand

रायपुर। राजधानी रायपुर में गांजे की बड़ी खेप के साथ 2 महिला सहित कुल तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत भाठागांव स्थित न्यू बस स्टैंड में तीनों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा।

बताया जा रहा है कि आरोपी एक परिवार की शक्ल में गांजा को ओडिशा से छतरपुर मध्यप्रदेश ले जा रहे थे। पुलिस ने उनके कब्जे से करीब 3 लाख कीमत का 36 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। पुलिस ने ओडिशा की महिला तस्कर महेंद्री विशोई और वहीं के मनोज मल्लिक को पकड़ा है। जबकि दूसरी महिला धनमती पटेल छतरपुर की रहने वाली है।

तस्कर ओडिशा से रायपुर आने वाली बस के रास्ते ISBT पहुंचे थे। इसके बाद वह मध्यप्रदेश के लिए बस की तलाश कर रहे थे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति अपने पास गांजा रखें है मुखबिर के बताए हुलिए के व्यक्तियों की पतासाजी करते हुए एक पुरुष और दो महिला को तलाश कर टीम के सदस्यों द्वारा उनसे बातचीत करने पर वे भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया।

फिलहाल सभी आरोपियों के खिलाफ थाना टिकरापारा में नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध दर्जकर जेल भेज दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *