January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Watch Twin Tower Video | महज 9-12 सेकेंड में कुतुब मीनार से भी ऊंची इमारतें स्वाहा, ट्वीन टावर हुआ जमींदोज ..

1 min read
Spread the love

In just 9-12 seconds, taller buildings than Qutub Minar were swaha, twin towers were grounded..

उत्तरप्रदेश। नोएडा के सेक्टर-93ए में बने 103 मीटर ऊंचे ट्विन टावर नेस्तानाबूत हो गए हैं। महज 9-12 सेकेंड में कुतुब मीनार से भी ऊंची इमारतें स्वाहा हो गईं। इसके ध्वस्तीकरण के लिए करीब 9640 छेद में 3700 किलो विस्फोटक का प्रयोग किया गया था। मौके पर पुलिस से लेकर एनडीआरएफ, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड की टीमें मौजूद हैं। वहीं वायु प्रदूषण को रोकने के लिए पानी के टैंकर मौजूद हैं जिनसे पानी का छिड़काव किया जा रहा है। एंटी स्मॉग गन भी लगाई गई हैं। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर वाहनों की आवाजाही बंद है। इसे करीब तीन बजे खोला जाएगा।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *