TS Singhdev leaves for Delhi | स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भरी दिल्ली के लिए उड़ान, जानियें करीबियों ने क्या कहा ..

रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सोमवार सुबह दिल्ली की उड़ान भर चुके है। उनके दिल्ली दौरे को नेतृत्व परिवर्तन के एंगल से भी जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि टीएस सिंहदेव के करीबियों का कहना है यह उनका पारिवारिक दौरा है।
एअरपोर्ट में दिल्ली रवाना होने से पहले टीएस सिंहदेव से मीडियाकर्मियों ने चर्चा करनी चाही, लेकिन वे बिना कुछ कहे ही एअरपोर्ट में दाखिल हो गए, जिसके कई तरह के मायने निकाले जा रहे हैं।
इधर, पंजाब ने नेतृत्व परिवर्तन के बाद अब छत्तीसगढ़ सरकार में बदलाव की बात को फिर हवा मिल गई है। पिछले दिनों रायपुर के एक तीन सितारा होटल में 20 से अधिक विधायकों के जुटने की खबर उड़ी थी। हालांकि यह महज एक अफवाह थी। चर्चा इस बात की भी है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समर्थित विधायकों ने आलाकमान को चिट्ठी लिखी है। इन तमाम बातों की पुष्टि नहीं की जा सकी है। अब देखना होगा चर्चाओं के अनुसार टीएस सिंहदेव का दिल्ली दौरा किस ओर करवट लेगा।