फरसगांव | शराब पीकर चला रहा था ट्रक, फरसगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
1 min readकेशकाल/फरसगांव:- पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल द्वारा कोंडागांव जिले से गुजरने वाले नेशनल हाईवे में सड़क दुर्घटना रोकने हेतु कोंडागांव यातायात पुलिस के अलावा थाना कोंडागांव, थाना फरसगांव एवं थाना केशकाल को भी लगातार पेट्रोलिंग करने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु आदेश दिया गया है। इसी दौरान मंगलवार को थाना फरगांव को सूचना प्राप्त हुई कि फरसगांव से बड़ेडोंगर जाने वाले मार्ग पर ट्रक चालक टुमन लाल कौशिक निवासी डोंगरगांव जिला राजनांदगांव के द्वारा नशे का सेवन कर ट्रक क्रमांक CG 08 AE 9751 को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए ग्राम आलोर में पुल के समीप 11 केबी के बिजली खंभे को ठोकर मार दिया है। जिससे बिजली का खंभा छतीग्रस्त हो गया। पुलिस के द्वारा मौके पर ट्रक चालक को शराब सेवन कर वाहन चलाने के संबंध में ब्रेथ एनालाइजर से चेक किये जाने पर चालक नशे मे पाया गया।
फरसगांव पुलिस के द्वारा उक्त घटना पर ट्रक चालक के विरूद्ध धारा 279 भादवि, 185 एम व्ही एक्ट, विद्युत अधिनियम की धारा 139 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी ट्रक चालक टुमन लाल कौशिक निवासी डोंगरगांव जिला राजनांदगांव को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर माननीय न्यायालय के आदेश से जेल भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी भापेंद्र साहू ने बताया कि नेशनल हाईवे पर चलने वाले अन्य वाहन चालकों को भी लगातार समझाइश भी दी जा रहीं है। भविष्य में भी तेज रफ़्तार वाहन चलाने, नो पार्किंग स्थल पर वाहन खड़ा करने, नशे का सेवन कर वाहन चलाने वाले चालको पर यातायात नियमों के तहत कड़ी कार्यवाही की जायेगी।