केशकाल:- एनएच 30 केशकाल घाटी में चल रहे मरम्मत कार्य के कारण लगातार जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। वहीं शुक्रवार की सुबह सुबह घाट के 9वें मोड़ में लकड़ी के गोले से लदी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई है। जिसके कारण लकड़ी के विशालकाय गोले सड़क पर फैल गए हैं।
आपको बता दें कि उक्त ट्रक लकड़ी के गोले लोड कर के जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही थी। इस दौरान 9वें मोड़ में उतरते वक्त पहिया गड्ढे में आने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के बीचों बीच पलट गई है। जिसके कारण ट्रक में लदे लकड़ी के विशालकाय गोले सड़क पर फैल गए हैं।
हालांकि मोड़ काफी चौड़ा होने के कारण एक ओर से वाहनों का आवागमन चालू है। मौके पर केशकाल पुलिस की टीम तैनात है। यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो इसका ध्यान रखा जा रहा है।
