March 12, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Transfer In CG | आरपीएफ इंस्पेक्टरों के तबादले ..

Spread the love

Transfer In CG | Transfer of RPF Inspectors..

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन में आरपीएफ इंस्पेक्टरों के तबादले की खबर है. जानकारी के मुताबिक ट्रांसफर ऑर्डर डिस्पैच कर दिया गया है.डोंगरगढ़ इंस्पेक्टर निशा कठाने को रायपुर सीआईबी की जिम्मेदारी मिली है. वहीं रायपुर पोस्ट में पदस्थ इंस्पेक्टर एम मुखर्जी को भिलाई सीआईबी पोस्टेड किया गया है. वहीं आईवीजी स्वप्नरेखा सोनी को नागपुर के मोतीबाग में पदस्थ किया गया है.

इसके अलावा बिलासपुर आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर भास्कर सोनी का भी तबादला नागपुर किया गया है. मंदिरहसौद चौकी इंजार्ज तरूणा साहू को राजनांदगांव, मनेंद्रगढ़ आरपीएफ पोस्ट की इंस्पेक्टर सुनीता मिंज को अंबिकापुर पदस्थ किया गया है. हालांकि ऑर्डर की कॉपी आने के बाद ही पदस्थापना की पुष्टि की जा सकेगी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *