Transfer In CG | 6 आईएएस अफसरों का तबादला, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

Spread the love

6 IAS officers transferred, state government issued order

रायपुर। राज्य सरकार ने आज कई IAS अधिकारियों के ट्रांसफर किये हैं। नये आदेश में पोषण लाल चंद्राकर को जिला पंचायत सीईओ नारायणपुर से मंत्रालय वापस बुलाया गया है। पोषण लाल चंद्राकर को मंत्रालय में संयुक्त सचिव बनाया गया है। इससे पहले 6 आईएएस अफसरों का तबादला किया गया है।

एस प्रकाश को सचिव ग्रामोद्योग और संसदीय कार्य विभाग का एडिश्नल चार्ज दिया गया है। वहीं कार्तिकेय गोयल को डायरेक्टर पंचायत, अभिजीत सिंह को एमडी मेडिकल सर्विसेज कार्पोरेशन व संयुक्त सचिव गृह विभाग बनाया गया है।

वहीं चंद्रकांत वर्मा को RDA का CEO बनाया गया है, जबकि मयंक चतुर्वेदी रायपुर जिला पंचायत CEO के साथ-साथ स्मार्ट सिटी एमडी के भी चार्ज में होंगे। वहीं देवेश कुमार ध्रुव को नारायणपुर का जिला पंचायत सीईओ बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *