January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Train Canceled In CG | रेल यात्रियों के लिए जरूरी सूचना, आधा दर्जन रेलगाड़ियां रद्द, रेलवे बोला असुविधा के लिए खेद है !

1 min read
Spread the love

Important information for railway passengers, half a dozen trains cancelled, Railways said sorry for the inconvenience!

रायपुर। रेल से यात्रा करने वालों के लिए जरूरी सूचना है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल से चलने/गुजरने वाली आधा दर्जन रेल गाड़ियां रद्द कर दी गई हैं। बिलासपुर मंडल के उसलापुर-घूटकू स्टेशनों के मध्य किमी 729/19-21 में स्थित समपार संख्या बीके-06 लोखडी फाटक में 30 जनवरी 2022 को ब्लाक लेकर सीमित ऊंचाई सबवे निर्माण के लिए पूर्व निर्मित कंक्रीट खण्डों को स्थापित करने का काम किया जाएगा। इस कार्य के नतीजे में कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। यात्री यात्रा शुरू करने से पहले जरूरी जानकारी हासिल कर लें।

रद्द होने वाली गाड़ियां –

-30 जनवरी 2022 को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18257 बिलासपुर- चिरमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी
-29 जनवरी 2022 को चिरमिरी से चलने वाली गाड़ी संख्या 18258 चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
-30 जनवरी 2022 को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
-29 जनवरी 2022 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18233 बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
-29 जनवरी 2022 को बरौनी से चलने वाली गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी
-30 जनवरी 2022 को गोंदिया से चलने वाली गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी

देरी से रवाना होने वाली ट्रेन –

29 जनवरी 2022 को पुरी से चलने वाली गाड़ी संख्या 18477 पुरी योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस 2 घंटे की देरी से रवाना होगी। रेल प्रशासन ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *