Train Cancle In CG | दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 22 और ट्रेनों को किया रद्द
1 min readTrain Cancel In CG | South East Central Railway canceled 22 more trains
बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे पहले ही कई ट्रेनों को रद्द कर चुका है। वहीं अब 22 और ट्रेनों को रद्द किया गया है। जबकि दो ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। रेलवे की ओर से बताया गया कि बिलासपुर रेल मंडल के शहडोल-रूपोंद सेक्शन में बधवाबारा रेलवे स्टेशन में तीसरी रेललाइन का विद्युतीकृत का कार्य के लिए नान इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा।
यह काम दो से आठ सितंबर तक किया जाएगा। ये गाड़ियां रद्द –
दो से आठ सितंबर तक 08740 बिलासपुर-शहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल रद रहेगी।
दो से आठ सितंबर तक 08739 शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद रहेगी।
दो से आठ सितंबर तक 08269 चिरिमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल रद रहेगी।
दो से आठ सितंबर तक 08270 चंदिया रोड- चिरिमिरी पैसेंजर स्पेशल रद रहेगी।
दो सिंतबर को 22830 शालीमार-भुज बिलासपुर एक्सप्रेस रद रहेगी।
पांच सितंबर तक 22829 भुज-शालीमार बिलासपुर एक्सप्रेस रद रहेगी।
31 अगस्त से सात सितंबर तक 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस रद रहेगी।
तीन से 10 सितम्बर तक 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस रद रहेगी।
दो सितम्बर को 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद रहेगी।
तीन सितंबर को 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद रहेगी ।
छह सितम्बर को 20847 दुर्ग-ऊधमपुर एक्सप्रेस रद रहेगी।
सात सितंबर को 20848 उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद रहेगी।
छह सितंबर को 20828 सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस रद रहेगी।
सात सितंबर को 20827 जबलपुर-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद रहेगी।
एक से सात सितंबर तक 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद रहेगी।
दो से आठ सितंबर तक 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद रहेगी ।
एक से सात सितंबर तक 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद रहेगी।
दो से नौ सितंबर तक 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद रहेगी।
एक से सात सितंबर तक 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद रहेगी।
दो से आठ सितंबर तक 18236 बिलासपुर- भोपाल एक्सप्रेस रद रहेगी ।
एक से सात सितंबर तक 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस कटनी एवं चिरमिरी के बीच रद रहेगी।
दो से आठ सितंबर तक 11752 चिरिमिरी-रीवा एक्सप्रेस चिरिमिरी एवं कटनी के बीच रद रहेगी।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां
01. एक से सात सितंबर तक 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी –जबलपुर –नैनपुर होकर चलेगी।
02. दो से आठ सितंबर तक 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नैनपुर-जबलपुर-कटनी होकर चलेगी।
पटरी पर वापस दौड़ेंगी ये सात ट्रेनें –
28 अगस्त से 31 अगस्त तक चलने वाली ट्रेनें
बिलासपुर-शहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल (08740)
शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर (08739)
रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर (08729)
गोंदिया-वडसा मेमू पैसेंजर (08806)
29 अगस्त से एक सितंबर तक चलने वाली ट्रेनें
डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर (08730) 02. वडसा-चंदाफोर्ट मेमू पैसेंजर (08808) 07. चंदाफोर्ट-गोंदिया मेमू पैसेंजर (08805)