बिलासपुर । अनूपपुर से लगभग 25 किलोमीटर दूर निगोरा स्टेशन के पास नवनिर्मित रेलवे पुल में कोयले से लोड गाड़ी जैसे ही निगोरा पहुंचने वाली थी। उससे लगभग 3 किलोमीटर पहले रेलवे द्वारा नवनिर्मित पुल बनाया गया था, जिसमें लोड गाड़ी के 15 डिब्बे उस पुल में जा गिरे बताया जा रहा है, कि यह माल गाड़ी बिलासपुर से अनूपपुर की ओर जा रही थी।
निगोरा स्टेशन के पहले जैसे ही पुल से मालगाड़ी का डब्बा गुजर रहा था उसी बीच कोयले से लोड गाड़ी का डब्बा पुल में धराशाई हो गया मौके पर किसी प्रकार किसी भी व्यक्तियों के जान माल के नुकसान की की खबर नहीं है। सिर्फ मालगाड़ी के डिब्बे ही पुल में गिरे हैं यह हादसा दोपहर लगभग 3:00 से 3:30 बजे के बीच का बताया जा रहा।