April 14, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Train Accident Breaking | गुवाहाटी जा रही बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन की 12 बोगियां पटरी से उतरी, 3 की मौत, कई जख्मी

Spread the love

 

डेस्क। जलपाईगुड़ी के डोमोहानी में ट्रेन हादसा हुआ है। गुवाहाटी जा रही बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन (15633 (up)) की 12 बोगियां शाम के करीब पांच बजे बेपटरी हो गई। इस हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई और कई अन्य जख्मी हो गए। राहत-बचाव कार्य जारी है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य में जुट गए।

रेलवे ने बयान जारी कर कहा है कि शाम के करीब पांच बजे 15633 ट्रेन बेपटरी हो गई। 12 कोच बेपटरी हुई है। डीआरएम और एडीआरएम घटनास्थल की तरफ निकल चुके हैं। मेडिकल वैन को भी भेजा गया है।

जो तस्वीरें आई है उसमें लोगों को निकाला जा रहा है। यात्रियों का का कहना है कि झटका लगने के बाद ट्रेन की बोगियां पटरी से उतरी गई। एक यात्री ने बताया, “अचानक से झटका लगा और ट्रेन की बोगी पलट गई। ट्रेन के 2-4 डिब्बे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं।”

हेल्पलाइन नंबर जारी- 8134054999

पीएम मोदी ने ली जानकारी –

रेल हादसे की खबर मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से जानकारी ली। पीएम मोदी कोविड 19 के हालात को लेकर बैठक कर रहे थे। इसी दौरान हादसे की खबर मिली. इस बैठक में सीएम ममता बनर्जी भी मौजूद थीं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *