यातायात पुलिस रायपुर जवानों को देगी कॉर्डलेस माइक एवं स्पीकर
1 min readयातायात पुलिस रायपुर जवानों को देगी कॉर्डलेस माइक एवं स्पीकर
बताई जाएगी कोरोनावायरस से बचाव के उपाय एवं दी जाएगी यातायात नियमों की जानकारी
यातायात पुलिस लगातार नया प्रयोगों के लिए जानी जाती है
चार चौकों पर किया जाएगा प्रयोग
पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर आरिफ एच शेख के निर्देशानुसार एमआर मंडावी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर एवं सतीश ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर के मार्गदर्शन पर यातायात पुलिस के जवानों को पहली बार कार्डलेस युक्त माइक सिस्टम दिया जाएगा।
यातायात पुलिस रायपुर लगातार चौक चौराहों में वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन कराने हेतु नया प्रयोग करने के लिए जानी जाती है इसी के तहत यातायात पुलिस रायपुर अपने जवानों को कार्ड लेस युक्त माइक सिस्टम प्रदान करेगी जिसे प्रथमत: चार चौकों में लागू की जाएगी।
इस सिस्टम के माध्यम से चौक पर ट्रैफिक जवान के द्वारा यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाहन चालकों को समझाइश दी जाएगी तथा कोरोना वायरस से बचाव के उपाय बताया जाएगा।