January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Tire Killer Breaker in Raipur | रॉन्ग साइड से गाड़ियों को ले जाने वालों को सुधारने लगाई गई टायर किलर

1 min read
Spread the love

Tire Killer Breaker in Raipur | Tire killer deployed to stop people driving from wrong side

रायपुर। रायपुर में रॉन्ग साइड से गाड़ियों को ले जाने वालों को सुधारने के लिए नगर निगम ने कमर कस लिया है। जगह-जगह पर टायर किलर लगाया जा रहा है। अब गलत साइड से गाड़ियों को ले जाने वालों को नुकसान का सामना करना पड़ेगा।

इन जगहों पर लगाया गया टायर किलर –

बता दें कि, नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा यातायात विभाग से समन्वय स्थापित कर 3 स्थानों पर टायर किलर लगाया जा रहा है। इसमें पहला- रिंग रोड क्रमांक 1 काके दी हट्टी के बाजू में, दूसरा- एक्सप्रेस वे फाफाडीह वन वे अप साइड और तीसरा- गौरवपथ मल्टी लेवल पार्किंग के पास टायर किलर लगाया जा रहा है।

पायलट प्रोजेक्ट के तहत हो रहा काम –

रायपुर में विपरीत दिशा से आने वाले वाहन चालकों को रोकने , यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने तथा रॉन्ग साइड में गाड़ी चलाने से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से टायर किलर लगाया जा रहा है। टायर किलर से पूर्व सूचना बोर्ड भी लगाया गया है कि रॉन्ग साइड न चलें, आगे टायर किलर है। यह व्यवस्था पायलट प्रोजेक्ट के तहत नगर पालिक निगम रायपुर एवं यातायात विभाग द्वारा की जा रही है। शहर में सुशासन लाने यह पहल की गई है। पायलट प्रोजेक्ट सफल होने के बाद सभी वन वे मार्ग में यह टायर किलर लगवाया जाएगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *