January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Threatening Call In CG | कथावाचक यामिनी साहू को आ रहा बार-बार धमकी भरा कॉल, गृहमंत्री और एसपी तक पहुंची बात

1 min read
Spread the love

Repeated threatening calls to the narrator Yamini Sahu, the matter reached the Home Minister and SP

रायपुर। कथावाचक यामिनी साहू को धमकी मामले ने तूल पकड़ लिया है। फोन पर लगातार धमकी दी जा रही है कि वो आगे से भागवत कथा ना करें। कहा जा रहा है कि गैर ब्राह्मण को व्यास मंच पर बैठने का अधिकार नहीं है। इस मामले में अब गृहमंत्री और एसपी को शिकायत की गयी है।

पेशे से शिक्षिका यामिनी साहू समाज की प्रदेश अध्यक्ष भी है, वो भागवत कथा भी करती है। एसपी को दिये शिकायत में बताया गया है कि 20 से 27 मार्च के बीच जब सिरगिड़ी में भागवत कथा कर रही थी, तो उसी दौरान उन्हें फोन कॉल पर धमकियां मिलनी शुरू हो गयी। परशुराम सेना की तरफ से उन्हें धमकी दी जा रही है कि गैर ब्राहम्ण होने की वजह से उन्हें भागवत कथा करने का कोई अधिकार नहीं है।

बागबहरा की रहने वाली यामिनी ने लिखित शिकायत के साथ-साथ फोन कॉल रिकार्डिंग भी पुलिस को उपलब्ध कराया है। धमकी देने वाले उन्हें भागवत कथा छोड़कर मुजरा करने की धमकी दे रहे हैं। बेहद ही आपत्तिजनक भाषा में टिप्पणी की जा रही है, केला का छिलका भी कहा जा रहा है। फिलहाल पुलिस की तरफ से कथावाचक को सुरक्षा मुहैय्या करायी गयी है।

सोशल मीडिया में भी विरोध हो रहा है, जिसका जिक्र अपनी शिकायत में यामिनी साहू ने किया है। फिलहाल चार जवान को यामिनी साहू की सुरक्षा में तैनात कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *