
रायपुर। कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए शासन प्रशासन के साथ जनप्रतिनिधि और संस्थाएं जागरूकता अभियान व अपील की मुहिम चला रहे हैं। पवित्र रमजान माह पर भी कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए निर्देश व अपीलें जारी हो रही है।

छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी अध्यक्ष असलम खान ने पत्र व सोशल मीडिया पर रमजान माह पर बधाई देकर लोगों से जिम्मेदार नागरिक की तरह कोरोना संक्रमण रोकथाम हेतु जारी समस्त शासकीय निर्देशों के पालन करने की अपील जारी की है। अपील में कहा गया है रमजान में बड़ी जिम्मेदारी है। घरों पर नमाज अदा करें व भीड़ वाले आयोजनों से बचकर मानवता की सुरक्षा करें।

 
									 
			 
			 
			