नहीं चलेगी पेशी पर पेशी | मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का कलेक्टर्स को सख्त संदेश …

Spread the love

There will be no continuation of appearance | Chief Minister Vishnudev Sai’s strict message to collectors…

रायपुर, 19 अगस्त 2025। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने नया रायपुर स्थित महानदी भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के कलेक्टर्स और संभाग आयुक्तों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने शासकीय योजनाओं की प्रगति, रजत महोत्सव की तैयारियों और खासकर लंबित राजस्व प्रकरणों की स्थिति की गहराई से समीक्षा की।

राजस्व मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने सख्त रुख अपनाते हुए स्पष्ट कहा “अब पेशी पर पेशी का दौर खत्म हो।” उन्होंने कलेक्टरों को चेतावनी दी कि सभी नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरुस्ती, डायवर्सन और भू-अर्जन जैसे प्रकरणों का निपटारा शासन द्वारा तय समय सीमा के भीतर अनिवार्य रूप से किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बार-बार पेशी से जनता का समय और पैसा दोनों बर्बाद होता है और इससे सिस्टम पर भरोसा भी घटता है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अनावश्यक देरी और पेशियों पर रोक लगाकर पारदर्शी व समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह ने निर्देश दिया कि सभी राजस्व प्रकरण ई-कोर्ट में दर्ज किए जाएं ताकि मॉनिटरिंग और ट्रैकिंग आसान हो सके। वहीं, तहसील स्तर पर विशेष अभियान चलाकर रिकॉर्ड दुरुस्तीकरण और त्रुटि सुधार पर जोर देने को कहा गया।

राष्ट्रीय राजमार्गों और भारतमाला परियोजना जैसी अधोसंरचना योजनाओं में तेजी लाने के लिए मुख्यमंत्री ने भू-अर्जन और मुआवजा वितरण की प्रक्रिया को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए। बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित जिलों नारायणपुर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर में विकास कार्यों को सुरक्षा के साथ तेज करने पर भी जोर दिया गया।

किसान पंजीयन और डिजिटल फसल सर्वे पर मुख्यमंत्री ने विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी पात्र किसानों का शीघ्र पंजीयन पूरा हो और डिजिटल सर्वे समय पर संपन्न हो।

रजत महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ की 25वीं वर्षगांठ को जनभागीदारी का महोत्सव बनाया जाएगा। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ‘सेवा पखवाड़ा’ के अंतर्गत रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य कैंप और राजस्व कैंप आयोजित होंगे।

बैठक में मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के सचिव श्री राहुल भगत, श्री पी. दयानंद, वित्त सचिव श्री मुकेश बंसल, पीसीसीएफ श्री सुनील मिश्रा, लोक निर्माण विभाग के सचिव श्री कमलप्रीत सिंह, राजस्व विभाग की सचिव श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *