फिर हैवानियत | हाथरस से बलरामपुर तक, दरिंदों ने लड़की का ‘हाथ, पैर और कमर’ तोड़ा… आखिर कब तक…?
1 min read
हाथरस में गैंगरेप के मामले को लेकर देशभर में उबाल अभी ठंढा भी नहीं हुआ कि यूपी के ही बलरामपुर में पुलिस को एक दलित युवती के साथ हैवानियत की सूचना लड़की के परिजनों ने दी है।
बलरामपुर पुलिस ने ट्विटर पर एक वीडियो में बताया कि जनपद बलरामपुर के थाना गैसड़ी में पुलिस को इसकी तहरीर मिली है।
पुलिस ने वीडियो ट्वीट में बताया, “तहरीर में एक 22 वर्षीय लड़की के परिजनों ने बताया कि लड़की एक प्राइवेट फर्म में काम करती थी। लड़की मंगलवार को काम से देर शाम तक लौट कर नहीं आई। तो परिजनों ने फ़ोन से उससे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन लड़की से संपर्क नहीं हो पाया। थोड़ी देर बाद लड़की एक रिक्शे पर आई और उसके हाथ में ग्लूकोज चढ़ाने वाला वीगो लगा हुआ था और उसकी हालत बहुत ख़राब लग रही थी। परिजन उसे तुरंत अस्पताल के लिए ले गए लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।”
थाना को0 गैंसड़ी की घटना में पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही और दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बंध में SP #balrampurpolice बाइट @Uppolice @AdgGkr @dgpup @UPGovt @InfoDeptUP @PrashantK_IPS90 pic.twitter.com/y2HekCZJ3t
— BALRAMPUR POLICE (@balrampurpolice) September 30, 2020
पुलिस ने बताया, “परिजन ने अपनी तहरीर में दो लड़कों को नामजद किया और उनके बारे में कहा है कि उन लड़कों ने किसी डॉक्टर के पास ले जाकर हमारी लड़की का इलाज कराया और लड़की के साथ बलात्कार किया और जब लड़की की हालत ख़राब हुई तो उसे अस्पताल न ले जाकर घर पर भेज दिया।”
पुलिस ने इस प्रकरण में दो अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया है। पुलिस का कहना है कि ये नामजद अभियुक्त हैं और आगे छानबीन करके अन्य जो भी अभियुक्त हैं उनको गिरफ़्तार करेगी।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी ख़बर आई कि इस घटना में अभियुक्तों ने लड़की के हाथ, पैर और कमर तोड़ दिए।
बलरामपुर पुलिस ने इसका खंडन किया और एक यूजर को ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा कि इस मामले में “हाथ, पैर व कमर तोड़ने वाली बात असत्य है।”
उक्त प्रकरण में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है । हाथ, पैर व कमर तोड़ने वाली बात असत्य है। कृपया भ्रामक खबर न फैलाएं। @Uppolice @AdgGkr @dgpup @PrashantK_IPS90 https://t.co/jaQuL6W2Fg pic.twitter.com/Gk5l4Xd76p
— BALRAMPUR POLICE (@balrampurpolice) September 30, 2020
यूजर ने लिखा, “हाथरस के बाद यूपी में एक और गैंगरेप और मर्डर. यह उससे भी ज़्यादा भयावह है। एक दलित लड़की का गैंगरेप और मर्डर। इस बार यूपी के बलरामपुर में। रेप के बाद उसके पैर, कमर को कुचल दिया गया। इसके बाद उसे ज़हर भरा इंजेक्शन दिया गया। पुलिस का कहना है कि दो लोगों को गिरफ़्तार किया गया है।”
👉After Hathras, another gangrape & murder in UP. This one is even more horrifying
👉Another Dalit girl gangraped & murdered. This time in UP's Balrampur
👉After rape, her legs & waist were crushed. She was then given a poison filled injection
👉Police say 2 have been arrested
— Saahil Murli Menghani (@saahilmenghani) September 30, 2020
बाद में इससे जुड़ा एक वीडियो बयान भी पुलिस ने जारी किया।
थाना को0 गैसड़ी में हुए घटना के संबंध में मृतका के भाई की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत करते हुए दोनों नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है । अन्य जांच एवं विधिक कार्यवाही की जा रही है। हाथ, पैर व कमर तोड़ने वाली बात असत्य है। @Uppolice @AdgGkr @dgpup @PrashantK_IPS90 pic.twitter.com/0LG2yHMguz
— BALRAMPUR POLICE (@balrampurpolice) September 30, 2020
सीएम योगी से इस्तीफ़े की मांग
इस मामले में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीटर पर लिखा, “बीजेपी सरकार हाथरस जैसी लापरवाही व लीपापोती न करे और त्वरित कार्रवाई करे।”
हाथरस के बाद अब बलरामपुर में भी एक बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार और उत्पीड़न का घृणित अपराध हुआ है व घायलावस्था में पीड़िता की मृत्यु हो गयी है. श्रद्धांजलि!
भाजपा सरकार बलरामपुर में हाथरस जैसी लापरवाही व लीपापोती न करे और अपराधियों पर तत्काल कार्रवाई करे.#Balrampur#NoMoreBJP
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 30, 2020
दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस्तीफ़े की मांग की।
उन्होंने ट्वीट किया, “बलरामपुर में दिल दहला देने वाली घटना। एक दलित की बेटी हैवानों की दरिंदगी का शिकार हो गई। योगी राज में बेटी होना अभिशाप बन गया है। बेटियों की रक्षा नहीं कर सकते तो सत्ता छोड़ दो योगी जी।”
कांग्रेस के सांसद पीएल पुनिया ने ट्वीट किया, “ये क्या हो रहा है प्रदेश में, सरकार अकर्मण्य बनी हुई है, प्रशासन मूकदर्शक हो गया है।”
हाथरस की आग अभी पूरी तरह से ठंडी नहीं हुई, बलरामपुर में एक और दलित की बेटी की चिता तैयार हो गई।
ये क्या हो रहा है प्रदेश में, सरकार अकर्मण्य बनी हुई है, प्रशासन मूकदर्शक हो गया है।
हम अपनी बहन बेटियों को कब तक खोते रहेंगे, योगी जी अभी भी प्रधानमंत्री के फोन का इंतजार करेंगे ?
— P L Punia (@plpunia) September 30, 2020
इससे पहले उत्तर प्रदेश के हाथरस में 14 सितंबर को एक 20 वर्षीय लड़की कथित गैंगरेप का शिकार हुई और दिल्ली के सफ़दरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।