November 7, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

कोसमी घाटी में सन्त जेमा नायक महाराज की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा किया गया

1 min read
Spread the love

 

रामकुमार भारद्वाज

कोण्डागांव :- बंजारा समाज के लोगो ने विश्रामपूरी रोड कोसमी घाटी में स्तिथ बंजारा समाज के आराध्य देव जेमा नायक महाराज की मूर्ति का विधिवत पूजा अर्चना कर प्राण प्रतिष्ठा किया गया। जिसमे कोण्डागांव, कांकेर, धमतरी, गरियाबंद जिले के बंजारा समाज के लोग शामिल हुए।

बंजारा समाज बेलर जामगांव परिक्षेत्र का वार्षिक अधिवेशन से पहले कोसमी घाटी पर स्थित बंजारा समाज के आराध्य देव जेमा नॉयक महाराज के मंदिर में 29 अप्रैल को जेमा नायक महाराज की नई मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा किया गया है। जिसमे मुख्यातिथि लोकनाथ राठौर जिलाध्यक्ष बंजारा समाज कोण्डागांव व भुवन भारती की अध्यक्षता में गुरुनानक देव जी, सन्त सेवालाल महाराज व जेमा नायक महाराज की पूजा अर्चना कर किया गया, वही पूरे कार्यक्रम का संचालन सन्तोष चौहान परिक्षेत्र सचिव के द्वारा किया गया। सन्तोष चौहान ने अपनी मां स्वर्गीय श्रीमती पीला बाई चौहान की स्मृति में 40 हजार रुपये का सहयोग जेमा नॉयक मंदिर को दिया व बुजुर्गों को थर्मस वाटर बॉटल भेंट किया ।

–नए मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा किया गया–

बंजारा समाज के बुजुर्गों ने बताया आज जिस जगह पर जेमा नॉयक महाराज की मूर्ति है पहले उस स्थान पर छोटे से पत्थर को जेमा नॉयक महाराज के रूप में पूजते थे, दस साल पहले 26 नवंबर 2013 को इस स्थान पर महाराज की मूर्ति स्थापित किया गया, मूर्ति के ऊपर किसी प्रकार का सेड और छत नहीं होने पर पेड़ की डंगाल गिरने से मूर्ति खण्डित होने की वजह से पुनः उस स्थान पर पहले से औऱ बेहतर ढंग से 29 अप्रेल को फिर से दूसरी बड़ी मूर्ति का विधिवत पूजा अर्चना कर प्राण प्रतिष्ठा किया गया , जिसमे जामगांव और बेलर परिक्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे ।

 

–जेमा नायक गौरव सम्मान से किया गया सम्मानित–

इस दौरान बंजारा समाज में उत्कृष्ट कार्य के लिए लोगो को जेमा नायक गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया, जिसमें लोकनाथ राठौर, मोहन भारद्वाज, सुखिया राम चौहान, रूपा नॉयक, शंकर भारद्वाज, दीपक नॉयक, रामकुमार भारद्वाज को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

–बालिका शिक्षा को बढ़ावा दे–लोकनाथ राठौर–

मुख्यातिथि लोकनाथ राठौर ने बेलर जामगांव परिक्षेत्र के समस्त सगजनों को बधाई देते हुए कहा हमारे आराध्य देव जेमा नायक महाराज की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा किया है, महाराज की महिमा को पूरे देश मे फैलाना है, इस तरह का आयोजन हर साल होना चाहिए, इस तरह के आयोजन से समाज एक जुट होता है, और इस एकजुटता से समाज आगे बढ़ेगा, बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए उन्होंने कहा की हमारे समाज में पुरुष शिक्षा में आगे है, महिलाओं की शिक्षा कम है, हमें हर घर मे बालिकाओं को पढ़ाना है और आगे बढ़ाना है।

यह रहे मौजूद

विशिष्ट अतिथि में मोहन भारद्वाज, सुखिया चौहान, रूपा नॉयक, मोहन भारद्वाज, दीपक नॉयक , राजाराम नॉयक, नेक राम नॉयक, बसन्त चौहान, शंकर भारद्वाज, धनेश पमहार, ललिता पमहार, जमुना बाई नॉयक, हीरो बाई नॉयक, श्याम बाई भारती, कृष्णा बाई नॉयक, अरुण भारती, अरविंद भारती, कमलेश्वर नॉयक, जगमोहन नॉयक, कृपा चौहान सहित बंजारा समाज के महिला, बच्चे व पुरुष उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *