राज्य सरकार ने 10वीं के सभी छात्रों को बिना एग्जाम किया अगली क्लास में प्रमोट,पढ़े पूरी खबर
1 min readराज्य सरकार ने 10वीं के सभी छात्रों को बिना एग्जाम किया अगली क्लास में प्रमोट
दिल्ली। देश में कोरोना संकट को लेकर राज्य सरकारें अपने अपने स्तर पर फैसले ले रही हैं। अब इस संकट के बीच तमिलनाडु सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।
तमिलनाडु सरकार ने राज्य में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं निरस्त कर दिया और सभी विद्यार्थियाें को अगली कक्षा में प्रमोट करने का फैसला लिया है। राज्य के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने इस बारे में जानकारी दी। सरकार के इस फैसले से राज्य के लाखों छात्रों को फायदा होगा। सरकार ने छात्रों को कोरोना संकट के चलते ये राहत देने का फैसला किया है।
सरकार ने ये भी फैसला लिया है कि कक्षा 11वीं के कुछ विषयों की परीक्षाएं चूंकि पहले नहीं हो सकी थीं, उन्हें भी रद्द कर दिया गया है। गौरतलब है कि तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी कारण राज्य सरकार ने विशेषज्ञों से परामर्श लेकर ये फैसला लिया है। चूंकि कोरोना के मामले लगातार देश में बढ़ रहे हैं इसलिए सरकार ने अभिभावकों की स्कूल खुलने को लेकर चिंताओं को देखते हुए 15 जून से होने वाली 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला भी लिया है।