January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

‘ईद उल फितर’ पर मुस्लिम समुदाय ने की राज्यपाल से मुलाकात, महामहिम ने दी शुभकामनाएं

1 min read
Spread the love

The Muslim community met the Governor on ‘Eid ul Fitr’, His Excellency gave best wishes

रायपुर। राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके ने ‘ईद-उल-फितर’ पर प्रदेशवासियों को व विशेषकर मुस्लिम समुदाय को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी।

बता दे कि ‘ईद-उल-फितर- का त्यौहार मुस्लिम समुदाय द्वारा बड़ी ही धूमधाम व शांति से प्रदेश में मनाया गया। राज्यपाल से मुलाकात के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग व कांग्रेस में वर्षों से सक्रिय नेता पहुंचे। राज्यपाल सती अनुसुइया उइके ने सभी को गुलदस्ता दिया और ‘ईद-उल-फितर’ की बधाई दी। राज्यपाल से मुलाकात के दौरान वहाँ मो.समीर खान, रेहान खान, सददाम सोलंकी, अरशद अली और सरफराज खान मौजूद थे।

राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके ने कहा कि हमारे देश में विभिन्न धर्म और समुदायों द्वारा मनाये जाने वाले त्यौहार हमें आपस में मिलजुल कर, एक दूसरे की खुशियों को बांटने का अवसर प्रदान करते हैं। ‘ईद-उल-फितर’ का त्यौहार सबको प्यार व मोहब्बत, आपसी भाई-चारे तथा मदद की भावना का संदेश देता है। मुझे विश्वास है कि यह पर्व समाज में अमन-चैन और सौहार्दपूर्ण वातावरण का निर्माण कर समरसता और भाई-चारे की भावना को और मजबूत करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *