November 5, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

आयुष्मान कार्ड बनाने की आख़री तारीख बढ़ी, अब अप्रैल की इस तारीख तक बनेंगे कार्ड…

1 min read
Spread the love

आयुष्मान कार्ड बनाने की आख़री तारीख बढ़ी, अब अप्रैल की इस तारीख तक बनेंगे कार्ड…

रायपुर। आयुष्मान कार्ड (Aayushman Card) बनाने की तिथि एक माह बढ़ा दी गई है। अब आयुष्मान कार्ड 30 अप्रैल 2021 तक बनेंगे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा पहले हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने की तिथि 31 मार्च निर्धारित की गई थी, जिसमे वृद्धि की गई है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के तहत च्वाइस सेंटर या कामन सर्विस सेंटर में आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनाए जा रहे हैं।

परिवार की पात्रता के आधार पर क्रियाशील अंत्योदय कार्ड, प्राथमिकता राशन कार्डधारी परिवार और सामाजिक-आर्थिक संगणना 2011 से चयनित परिवारों को पांच लाख रूपए तक ईलाज के लिए सालाना सुविधा इन कार्डों से मिलेगी।

इसी प्रकार शेष राशनकार्ड धारी परिवारों को सालाना 50 हजार रूपए तक का निःशुल्क ईलाज की सुविधा पंजीकृत शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों में आयुष्मान कार्ड (Aayushman Card) के द्वारा मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *