January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

छत्तीसगढ़ महिला शक्ति संघ की पहली बैठक संपन्न हुई

1 min read
Spread the love

छत्तीसगढ़ महिला शक्ति संघ की पहली बैठक संपन्न हुई

    छत्तीसगढ़ महिला शक्ति संघ की आज पहली बैठक रायपुर टैगोर नगर अलाइट मे हुई जिसमें अलग-अलग जिला से कई महिलाएं उपस्थित हुई यह मीटिंग कोविड-19 के अंतर्गत पूरी सुविधा सावधानी से किया गया, मुख्य रूप से यह मीटिंग करने का उद्देश्य
कोविड की तीसरी लहर से बचाव एवं गॉव, शहर मे लोगो कों वेक्सीनेशन जागरूक करने हेतु किया गया, साथ ही मीटिंग मे बहुत सी संस्थाएं एक साथ काम कर रही है, छत्तीसगढ़ महिला शक्ति संघ ये पहली छत्तीसगढ़ की ऐसा संघ है जिसमे सिर्फ महिलाये है ओर कई संघ आपस मे मिलकर सामंजस्य बनाकर काम कर रहा है एक दूसरे का साथ देय रहा है।


इस मीटिंग मे विशेष रूप से

योगिता तलपड़े जी , स्मिता पाण्डेय जी ,मोनिता साहू जी,जानकी गुप्ता ,सविता गुप्ता जी डॉ. शोभना रानाजी ,प्रभा साहूजी ,सिफा सोनमजी , महुआ मजूमदारजी , ममता सोनीजी , शुभांगी अपतेजी , प्रीति मिश्राजी , पूनम अग्रवालजी , खुशबु शर्मा जी , टाटा शोभाजी , रूना शर्माजी , प्रमिला शर्माजी ,मोनाली गुहा जी , अनीता दुबे,रचना सिंहजी ,माधुरी गुहा जी,रूना शर्मा अत्री
उपस्थित थे।


सभी महिला संघ का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ के उत्तथान मे कार्य करना है ओर समाज की कुरीतियों कों दूर करना है हेतु सभी ने शपत ली की साथ मिलकर समाज के लिए निःस्वार्थ मन से काम करेंगे 🇮🇳


ये थे मुख्य उदेश्य


■समाज के निर्धन विकलांग बेसहारा,वृद्ध व अन्य की सहायता।


■बच्चों को भिक्षावृत्ति के चंगुल से मुक्त करना।


■महिलाओं को वेश्यावृत्ति के चंगुल से मुक्त कराकर उनके पूणउत्थान की दिशा में कार्य करना।


■स्वरोजगार दिलाये जाने में सहयोग प्रदान करना।


■निर्धन कन्या विवाह


■रक्तदान हेतु समाज को प्रोसत्साहित करना।


■समाज मे निर्धन बच्चों की शिक्षा में सहायता करना।


महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में कार्य करना।
समाज में यातायात के नियमों का पालन करने व बच्चों को वाहन परिचालन से दूर रहने जागरूकता अभियान चलाना।


■नशा मुक्त छत्तीसगढ़,
शाशन की समस्त जनहित योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना व उनका क्रियान्वयन करना।


■बच्चों के अधिकारों की रक्षा करना
पर्यावरण के प्रति जागरूक अभियान, स्वच्छ भारत, स्वच्छ जिलाअभियान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *