January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

केशकाल: वेतन कटौती के आदेश को फेडरेशन ने किया आग के हवाले, कहा- मौलिक अधिकारों के संघर्ष में पीछे नहीं हटेंगे

1 min read
Spread the love

नीरज उपाध्याय/केशकाल:- छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की प्रांतीय आह्वान पर 25 जुलाई से 29 जुलाई तक पांच दिवसीय 2 सूत्रीय मांग- केंद्रीय कर्मचारियों के समान 34% महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता की मांगों के समर्थन में निश्चितकालीन हड़ताल किया गया था। 29 जुलाई को पांच दिवसीय आंदोलन के अंतिम दिवस छत्तीसगढ़ प्रदेश के कार्यरत कर्मचारी अधिकारियों के जनसैलाब ने जिला मुख्यालय में रैली भी निकाली थी।

आलम ये रहा है कि राज्य सरकार तिलमिला गई और कर्मचारी अधिकारियों की मांगों पर सरकार द्वारा प्रांतीय नेतृत्व से किसी प्रकार की संवाद स्थापित करने के बजाए 29 जुलाई को ही एक काला एवं आदेश जारी किया गया। जिसमें 25 जुलाई से 29 जुलाई तक हड़ताल में शामिल कर्मचारी अधिकारियों की वेतन कटौती एवं ब्रेक इन सर्विस संबंधी आदेश प्रसारित कर दिया गया। इसी कड़ी में ब्लाक मुख्यालय केशकाल के डिपो चौक में सोमवार की शाम फेडरेशन के लोगों ने वेतन कटौती के आदेश की प्रतियां जलाकर सरकार के खिलाफ एवं अपनी मांगों के समर्थन में मुहिम को तेज किया है।

दमनात्मक आदेश जारी कर हमारी एकजुटता तोड़ना चाहती है सरकार- केदार जैन

इस आदेश को दमनात्मक बताए हुए छ.ग संयुक्त शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष केदार जैन ने कहा कि शासन द्वारा जारी आदेश का केवल एक ही उद्देश्य है कर्मचारी अधिकारियों की एकजुटता एवं एकता को अस्थिर करना। किन्तु सरकार को समझना होगा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में कार्यरत कर्मचारी अधिकारियों की मौलिक अधिकारों का संघर्ष है। ये आंदोलन किसी एक विभाग या किसी एक वर्ग की लड़ाई नहीं जिसे दमनात्मक आदेश से कर्मचारी अधिकारियों की एकता एवं अखंडता को अस्थिर कर दे।

15 अगस्त तक सकारात्मक जवाब न मिलने पर करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल- प्रकाश साहू

फेडरेशन के ब्लॉक संयोजक प्रकाश साहू ने कहा कि शासन जितनी संवेदनशीलता दमनात्मक आदेश प्रसारित करने में दिखाई उतनी संवेदनशीलता मांग पूरा करने में दिखाती तो इस आंदोलन की आवश्यकता नही पड़ती। शासन ने जो दमनात्मक आदेश प्रसारित किया है उससे फेडरेशन डरने वाला नहीं है बल्कि दोगुने ऊर्जा एवम ताकत के साथ डटे रहेंगे। तथा आगामी 15 अगस्त तक शासन हमारे मांग के संदर्भ में सकारात्मक निर्णय अगर नही लेती है तो अनिश्चितकालीन आंदोलन की जिम्मेदारी सरकार की होगी।

ये रहे मौजूद-

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष केदार जैन, ब्लॉक संयोजक (द्वय) प्रकाश साहू, उर्वशी कुलदीप, आंदोलन प्रभारी माखन कोमरा, कोषाध्यक्ष कौशल नेताम, मीडिया प्रभारी रोशन हिरवानी, सप्तमी भद्र, सचिव राजेश उइके, राजस्व विभाग ईश्वर नाग, उद्यान विभाग चन्द्रेश ध्रुव, कृषि विभाग गुलशन गांवरे, खाद्य विभाग गुलशन ठाकुर, पंचायत विभाग रमेश नेताम, सोनाराम यादव, शिक्षा विभाग मनोज दुबे, बलराम नाग, शोएब अली, स्वास्थ्य विभाग राजेन्द्र राणा, प्रेम पांडेय, उमेश जयसवाल, वन विभाग, इंद्र प्रकाश, समाराम नेताम, रतिराम नेताम, चन्द्रकिशोर नाग, देवेंद्र साहू, अशोक पांडे, शेष मरकाम, सतीश सलाम, सुजीत मरकाम, नारद नेताम, उमा राणा, भुनेश्वर यादव, बनिया कुंजाम सहित सैंकड़ो की संख्या कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *