January 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Accident In Keshkal : सिंगनपुर में ड्राइवर को नींद की झपकी आने से पलटी पुलिस की बोलेरो, एएसआइ की मौत

1 min read
Spread the love

 

नीरज उपाध्याय/केशकाल:- केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिंगनपुर के समीप बीती रात लगभग डेढ़ बजे एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को अचानक नींद की झपकी आ जाने के कारण सुकमा से रायपुर की ओर जा रही बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर 2-3 बार पलटी खा गई। जिसके कारण उसमें सवार एक एएसआई को गम्भीर चोटें आई थीं, वहीं अन्य 4 लोगों की स्थिति सामान्य थी। घायल एएसआई को तत्काल केशकाल अस्पताल लाया गया था, लेकिन अथक प्रयासों के बाद स्थिति में सुधार नहीं हुआ, कुछ देर के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

आपको बता दें कि सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक ओमप्रकाश नरेटी अपने स्टाफ के दो आरक्षक नरसिंग मरकाम, परमेश्वर मंडले के साथ विभागीय कार्य हेतु रायपुर जा रहे थे। एएसआई की बेटी जो जगदलपुर में पढ़ाई कर रही है उसे भी अपने साथ बिठा कर केशकाल लेकर आ रहे थे। तभी रात में तकरीबन डेढ़ बजे केशकाल के सिंगनपुर के समीप ड्राइवर को अचानक झपकी आ गया और बोलेरो अनियंत्रित हो कर प्लट गया। इस दुर्घटना में एएसआई ओमप्रकाश नरेटी के सिर व छाती में अंदरूनी चोटें आई, और घटनास्थल पर ही काफी खून बह गया था। मौके पर पहुंची केशकाल पुलिस ने पेट्रोलिंग वाहन में डालकर उन्हें केशकाल अस्पताल लाया, जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात उन्हें रेफर करने की तैयारी चल ही रही थी, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया। वही एएसआई की बेटी और एक आरक्षक परमेश्वर मंडले को भी चोट आया हुआ हैं व अन्य दो सुरक्षित है ।

निधन की खबर से केशकाल में शोक की लहर-

आपको बता दें कि दिवंगत एएसआई ओमप्रकाश नरेटी ने लम्बे समय तक केशकाल थाना में अपनी सेवा दी है। यहां वह आरक्षक, प्रधान आरक्षक के पद पर रहे। इसके पश्चात जब स.उ.नि के पद पर प्रमोशन हुआ तब वह सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना चले गए। उनकी पत्नी और एक बेटी अभी भी केशकाल में भी निवास करते हैं। उनके सरल एवं मिलनसार व्यक्तित्व से पूरा केशकाल भलीभांति परिचित है, श्री नरेटी के निधन की खबर से पूरे केशकाल में शोक की लहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *