September 23, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Terrorists Attack in Manipur | आतंकी हमले में असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर और उनका परिवार शहीद

1 min read
Spread the love

 

डेस्क। मणिपुर के सूरज चंद जिले में घात लगाकर हमले किए गए। इस आतंकवादी हमले में असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर और उनका परिवार शहीद हो गया। एस सेहकेन गांव, सिंगनगट उपखंड के पास ये हमला किया गया। कर्नल विप्लव त्रिपाठी (सीओ-46 एआर), उनकी पत्नी और उनके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य घायलों को बेहियांग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थानांतरित कर दिया गया है।

इस बीच हमले में तीन क्यूआरटी सदस्यों की भी मौत हो गई। कथित तौर पर आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों को ले जा रहे एक काफिले पर हमला किया। सेना के सूत्रों के अनुसार, काफिले में त्वरित प्रतिक्रिया दल के साथ अधिकारी के परिवार के सदस्य भी थे। हताहत होने की आशंका है। ऑपरेशन अभी भी जारी है। अधिक हताहत होने की आशंका जताई गई थी। आगे के विवरण की प्रतीक्षा है। राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इस घटना को कायरता की प्रतीक बताया और इसकी निंदा की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *