‘तांडव के खिलाफ तांडव’ समाजसेवी, युवा नेता देवेंद्र प्रताप सिंह बुहाना ने भी किया बहिष्कार
1 min readहिन्दू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाने को लेकर वेब सीरीज तांडव के खिलाफ सभी हिंदू संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है। देश के अलग-अलग कोनों से इसकी कड़ी निंदा की जा रही है। राजनीतिक गलियारों में भी इसकी गूंज सुनाई दे रही है। इसी कड़ी में रायपुर से समाजसेवी, युवा नेता देवेंद्र प्रताप सिंह बुहाना ने भी इस वेब सीरीज को तुरंत बैन करने की मांग की हैं। उनका कहना है कि हिंदू धर्म को ठेस पहुंचाई गई है। जो कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके खिलाफ कड़ा रूख कर एक्शन लिया जाएगा।
OTT प्लेटफॉमों के लिए बने सेंसर बोर्ड
वेब सीरीज में भगवान शिव को लेकर कुछ टिप्पणी की गई है जिसका गलत प्रभाव पड़ा है। वहीं उन्होंने निर्देशक अली अब्बस,अमेज़न प्राइम वीडियो कंटेंट हेड इंडिया अपर्णा पुरोहित समेत कलाकारों से माफी मांगने की बात कही हैं। इसी के साथ देवेंद्र प्रताप बुहाना ने केंद्र से निवेदन किया है कि जल्द ही OTT प्लेटफॉर्मों को लेकर भी सेंसर बोर्ड गठित किया जाए जिससे कि इस तरह की वेब सीरीज के पर अंकुश लगाया जा सके। धर्म को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ पहले कार्रवाई की जा सके।
धार्मिक भावनाओं को भड़काया गया
वेब सीरीज का बहिष्कार करते हुए उन्होंने कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री जैसे गरिमामयी पद को ग्रहण करने वाले व्यक्ति का चित्रण भी अत्यंत अशोभनीय ढंग से किया गया है। इतना ही नहीं इस वेब सीरीज़ में महिलाओं का भी अपमान किये जाने के साथ इस वेब सीरीज़ की मंशा को एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को भड़काना बताया गया है। वेब सीरीज में भगवान शिव को लेकर कुछ टिप्पणी की गई है जिसका गलत प्रभाव पड़ा है। वहीं उन्होंने निर्देशक अली अब्बस,अमेज़न प्राइम वीडियो कंटेंट हेड इंडिया अपर्णा पुरोहित समेत कलाकारों से माफी मांगने की बात कही हैं।
आपको बता दे की यूपी के अलग-अलग हिस्सों में धर्म गुरु संगठन इसके खिलाफ मोर्चा खोलकर बैठे है। जिसके बाद लखनऊ के हजरतगंज में वेब सीरीज को बनाने और रिलीज कराने वालों के खिलाफ कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।