Swine Flu In CG | प्रदेश में कोरोना से उबरते ही स्वाइन फ्लू का अटैक, 5 DSP संक्रमित
1 min readSwine Flu In CG | Swine flu attack as soon as recovering from corona in the state, 5 DSP infected
रायपुर। प्रदेश में फैल रहे स्वाइन फ्लू के केस अब राज्य पुलिस प्रशिक्षण अकादमी तक भी पहुंच गए हैं। यहां कुल 5 DSP को स्वाइन फ्लू होने की पुष्टी की गई है, जिसके बाद उन्हें घर रवाना कर दिया गया है।
रायपुर CMHO की ओर से मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कुल 8 नए केस सामने आए हैं, जिसमें से 5 मामले राज्य पुलिस प्रशिक्षण अकादमी से सामने आए हैं। यहां ट्रेनिंग ले रहे 5 DSP को स्वाइन फ्लू की पुष्टी हुई है। संक्रमण को देखते हुए फिलहाल क्लास को सस्पेंड कर दिया गया है।
बता दे यहां कुल 21 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिसमें 5 लोगों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि की गई है। अब राजधानी में स्वाइन फ्लू मरीज़ों की संख्या बढ़कर 140 पहुंच गई है। वर्तमान में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 68 है। प्रदेश में स्वाइन फ्लू का हॉट स्पॉट बन रहा है रायपुर। वहीं अब तक स्वाइन फ्लू से चार लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना से उबरे तो स्वाइन फ्लू ने जकड़ा –
चंदखुरी के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में आरक्षक से लेकर DSP के बैच तैयार होते हैं। पिछले महीने करीब 10 से ज्यादा लोग कोरोना की जद में आए थे, जब उससे ट्रेनिंग सेंटर उबरा तो DSP का बैच स्वाइन फ़्लू की चपेट में आ गया है।