January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Swearing In Ceremony | छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी के नवनियुक्त अध्यक्ष इदरीश गांधी ने टीम के साथ किया पदभार ग्रहण

1 min read
Spread the love

Newly appointed President of Chhattisgarh Urdu Academy, Idris Gandhi took charge along with the team

रायपुर। छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी पहला ऐसा बोर्ड मंडल, जहां सारे मंत्री उपस्थित हुए। छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी के नवनियुक्त अध्यक्ष इदरीश गांधी ने अपनी टीम के साथ आज पदभार ग्रहण कर लिया हैं।

छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी द्वारा आज को 12 बजे पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मो. अकबर मंत्री परिवहन आवास पर्यावरण खाद्ध एवं अपूर्ति रविन्द्र चौबे, कृषि एवं प्रोद्योगिकी प्रेमसाय सिंह टेकाम, मंत्री स्कूल शिक्षा, अनूसूचित जाति जनजाति अल्पसंख्यक कल्याण व सहकारिता, अनिला भेड़िया मंत्री महिला व बाल विकास मंत्रालय, अमरजीत सिंह भगत, मंत्री खाद्य विभाग, शिव कुमार डहरिया, श्रम मंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, राजेन्द्र तिवारी, अध्यक्ष खादी ग्राम उद्योग, शैलेष नितिन द्विवेदी, अध्यक्ष छ.ग. पाठ्य पुस्तक निगम, असलम खान अध्यक्ष हज कमेटी, ज्ञानेश शर्मा अध्यक्ष योग आयोग, कुलदीप जुनेजा अध्यक्ष आर. डी. ए. विधायक उत्तर रायपुर विधानसभा, महेन्द्र छाबड़ा अध्यक्ष छ.ग. अल्पसंख्यक आयोग अनिल जैन एवं हफीज खान सदस्य छ.ग. अल्पसंख्यक आयोग, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री अमरजीत चावला, प्रमोद दूबे सभापति, नगर निगम रायपुर, सलाम रिजवी पूर्व अध्यक्ष वक्फ बोर्ड, अन्य निगम एवं मण्डल के सदस्यगण भी सम्मिलित हुए एवं उल्मा हजरत एवं शायरों द्वारा समय-समय पर कलाम पेश किया।

अमरजीत सिंह भगत जी ने मनोनीत अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/ सदस्यगण को मुबारक पेश की और उर्दू भाषा को राज्य में आगे ल जाने की कामना की। उपाध्यक्ष रविंद्र चौबे ने मनोनीत अध्यक्ष सदस्यगण को बधाई दी और उपस्थिति की सराहना की उर्दू के क्षेत्र में राज्य अग्रणी हो इसकी कामना की व राहुल गांधी भारत जोडो यात्रा का जिक्र करते हुए देश में एकता एवं समरसता का संदेश दिया।

अनिला भेडिया ने मनोनीत अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/सदस्यगण को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रेमसाय सिंह टेकाम जी ने मनोनीत अध्यक्ष/उपाध्यक्ष ‘सदस्यगण को मुबारक पेश की और उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विभाग की सम्पूर्ण जानकारी दी।

उपाध्यक्ष/सदस्यगण को बधाई दी और शिव डहारिया ने मनोनीत अध्यक्ष उज्जवल भविष्य की कामना की। मोहम्मद अकबर जी ने मनोनीत अध्यक्ष उपाध्यक्ष ‘सदस्यगण को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए देश को आगे बढाने के लिये कांग्रेस पार्टी ही सक्षम है। ऐसा उद्बोधन दिया एम. आर. खान सचिव उर्दू अकादमी द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी एवं उपलब्धियां पर प्रकाश डाला।

अकादमी के अध्यक्ष इदरीश गांधी, उपाध्यक्ष नजीर कुरैशी, सदस्यगण जनाब नजीर अहमद सिद्दिकी, सत्तार अली, रिजवान खान, इस्माईल खान, गुलाबुद्दीन, एजाज खोखर, मुनव्वर अली, शब्बीर खान, अब्दुल शाहिद कुरैशी, बदरूद्दीन इराकी सादिक बैलिम, हाजरून खान (बानो) अकादमी में पदभार ग्रहण किया है।

अध्यक्ष महोदय द्वारा पदभार ग्रहण समारोह में अध्यक्ष महोदय ने सूबे के मुख्यमंत्री एवं उपस्थित केबिनेट मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए उर्दू भाषा का माहत्व बताते हुए राज्य में उर्दू भाषा के फरोग के लिए अपने विचार रखे और छत्तीसगढ़ में उर्दू भाषा के लिए छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी के भविष्य के मनसूबें (कार्ययोजना) छत्तीसगढ़ सूबे में उर्दू जबानों – अदब व तालीम को फरोग देना और उसकी हिफाजत करना, नये तामीरी, तालीमी और तनकीदी उर्दू अदब की एशाअत, लायब्रेरी (कुतुबखाने) कायम करना, उर्दू शायरों व अदबा की हौसला अफ़ज़ाई करना। उर्दू इदारों को सलीके से मज़बूत और कामयाब बनाने के लिए भी कोशिश होगी। उर्दू शोअरा और अदबा की आलमी पैमाने पर पहचान बनाने के लिए उर्दू अकादमी जरूरी कदम उठाएगी। दूसरे सूबों की तर्ज पर छत्तीसगढ़ उर्दू आकदमी आई.ए.एस और आई.पी.एस. कोचिंग क्लासेस कायम करने की कोशिश करेगीं छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी सचिव एम. आर. खान ने समारोह का समापन की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *