November 6, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Swachhata Awards 2021 | देश में सबसे स्वच्छ छत्तीसगढ़, मुख्यमंत्री बघेल ने राष्ट्रपति के हाथों लिया अवार्ड

1 min read
Spread the love

 

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राष्ट्रपति के हाथों स्वच्छता अवार्ड लिया। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित स्वच्छ अमृत महोत्सव में मुख्यमंत्री ने ये अवार्ड लिया। भारत सरकार द्वारा आयोजित विश्व की सबसे बड़ी स्वच्छता प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ ने इस बार भी बाजी मारी है। इससे पहले वर्ष 2019 एवं 2020 में भी छत्तीसगढ़ स्वच्छता के मामले में छत्तीसगढ़ ने कई राज्यों को पछाड़कर ये अवार्ड हासिल किया। आवास एवं शहरी कार्यमंत्रालय की तरफ से मुख्यमत्री भूपेश बघेल को ये अवार्ड दिया गया।

छत्तीसगढ़ के 61 शहर स्वच्छता के क्षेत्र में होंगे पुरस्कृत –

भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्यमंत्रालय द्वारा हर साल देश के समस्त शहरों एवं राज्यों के मध्य स्वच्छ सर्वेक्षण का आयोजन किया जाता है। इसमें विभिन्न मापदंडों के अंतर्गत शहरी स्वच्छता का आंकलन किया जाता है। मुख्य रूप से घर-घर से कचरा एकत्रीकरण, कचरे का वैज्ञानिक रीति से निपटान, खुले में शौच मुक्त शहर, कचरा मुक्त शहर आदि का थर्ड पार्टी के माध्यम से आँकलन करते हुए नागरिकों के फीडबैक को भी इसमें शामिल किया जाता है। इसी आधार पर राज्यों एवं शहरों की रैंकिंग जारी कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राज्यों तथा शहरों को पुरस्कृत किया जाता है।

भारत सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य को सूचित किया गया है कि इस वर्ष छत्तीसगढ़ ने पुनः स्वच्छता के क्षेत्र में अपना परचम लहराते हुए देश के स्वच्छ्तम राज्य के अपने दर्जे को बरकरार रखते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। छत्तीसगढ़ को न सिर्फ़ राज्य के रूप में, बल्कि यहां के 61 शहरों को भी इनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया जाएगा। छत्तीसगढ़ ऐसा राज्य होगा जिसके सबसे ज्यादा निकाय पुरस्कृत किए जाएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *