SUSPENSION ORDER | TI, SI और ASI निलंबित, पुलिसकर्मियों पर शिक्षक से पैसे लेने और मारपीट का आरोप

केशकाल। विश्रामपुरी TI, SI और ASI को निलंबित कर दिया गया है। तीनों निलंबित पुलिसकर्मियों पर शिक्षक से पैसे लेने और मारपीट करने का आरोप है। आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सर्व आदिवासी समाज ने चक्काजाम कर निलंबन की मांग की थी। मामले के तूल पकड़ने पर कोंडागांव एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने आरोपियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है।