Suspended ADG GP Singh | गटर और नालियों में CCTV कैमरे के डीवीआर की खोजबीन, जीपी सिंह की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई आज
1 min read
रायपुर। निलंबित एडीजी जीपी सिंह के मामले में सबूतों की तलाश जारी है। बुधवार को पुलिस जीपी सिंह के बंगले की तलाशी लेने पहुंची। इस दौरान कमरों के साथ गटर और नालियों में सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर की खोजबीन भी की गई। हालांकि पड़ताल में कुछ खास नहीं मिला। इस बीच जीपी सिंह की याचिका पर हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी।
दरअसल, जीपी ने इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। आज की सुनवाई जस्टिस एनके व्यास की कोर्ट में होगी। दूसरी ओर एसीबी ने दिल्ली और ओडिशा में जीपी सिंह के करीबी रिश्तेदारों नाम की प्रॉपर्टी की खोजबीन शुरू हो गई है। दिल्ली के अलावा पटियाला में उनकी पत्नी के नाम पर आधा दर्जन फ्लैट का पता चला है। एसीबी की टीम एक-एक फ्लैट का ब्योरा जुटा रही है। एसीबी के अफसरों के अनुसार एडीजी और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर छापे के दौरान प्रॉपर्टी के संबंध में जो दस्तावेज जब्त किए गए हैं, उनके बारे में पूछताछ की जाएगी।