Suryakiran Aerobatic Team | सूर्यकिरण टीम ने बच्चों से की प्रेरक बातचीत, कहा – “आपकी आँखों में भी उड़ने का सपना जगना चाहिए”

Spread the love

Suryakiran Aerobatic Team | Suryakiran team had an inspiring conversation with the children, saying – “The dream of flying should also be awakened in your eyes.”

रायपुर, 4 नवम्बर 2025। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की रजत जयंती वर्ष के अवसर पर राजधानी रायपुर में आज भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम (Suryakiran Aerobatic Team – SKAT) ने स्कूली बच्चों से मुलाकात कर उन्हें देशभक्ति, अनुशासन और मेहनत का संदेश दिया। यह संवाद बच्चों के लिए रोमांचक और प्रेरणादायक दोनों रहा।

दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में सूर्यकिरण टीम के पायलटों और तकनीकी विशेषज्ञों ने बच्चों से खुलकर बातचीत की। छात्रों में वायुसेना के इन जांबाजों को देखकर गजब का उत्साह था। तालियों की गूंज के बीच टीम का स्वागत हुआ और बच्चों ने उनके अनुभवों को बड़े ध्यान से सुना।

टीम के सदस्यों ने बताया कि सूर्यकिरण टीम का हर करतब साहस, अनुशासन और सटीकता की मिसाल होता है। उन्होंने कहा कि “हर उड़ान केवल तकनीक नहीं, बल्कि समर्पण, धैर्य और देश के सम्मान का प्रतीक होती है।” बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा – “अगर आप मन लगाकर मेहनत करेंगे, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं।”

टीम ने भारतीय वायुसेना के प्रशिक्षण, तकनीकी तैयारियों और मानसिक दृढ़ता की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला। बच्चों ने भी उत्सुकता से सवाल पूछे जैसे फॉर्मेशन के दौरान पायलटों की दूरी कितनी होती है, मौसम से उड़ान पर कितना असर पड़ता है, और आकाश में “हार्ट” या “डायमंड” जैसी आकृतियाँ कैसे बनती हैं।

टीम ने सभी प्रश्नों के उत्तर सहजता से दिए और बच्चों को प्रेरित किया कि वे भी अपने सपनों के लिए अनुशासन और मेहनत से आगे बढ़ें। सूर्यकिरण टीम के सदस्यों ने कहा कि उनका उद्देश्य केवल हवाई करतब दिखाना नहीं, बल्कि नई पीढ़ी में देशभक्ति और समर्पण की भावना को जगाना है।

कार्यक्रम के अंत में टीम ने बच्चों को 5 नवम्बर को नवा रायपुर में आयोजित ‘एरोबैटिक शो’ में शामिल होकर भारतीय वायुसेना के शौर्य का साक्षी बनने का आमंत्रण दिया। बच्चों और अभिभावकों ने इस कार्यक्रम को “अविस्मरणीय और प्रेरणादायक अनुभव” बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *