Surya Kiran Air Show Raipur | छत्तीसगढ़ के आसमान में तिरंगे की लहर, 5 नवंबर को नवा रायपुर में होगा सूर्य किरण टीम का शानदार एयर शो

Spread the love

Surya Kiran Air Show Raipur | The tricolor waves in the sky of Chhattisgarh

रायपुर 4 नवंबर 2025। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर नवा रायपुर का आसमान देशभक्ति के रंगों से सराबोर होने वाला है। भारतीय वायुसेना की प्रसिद्ध सूर्य किरण एरोबेटिक टीम 5 नवंबर को सेंध जलाशय के ऊपर अपने रोमांचक हवाई करतबों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेगी। इस भव्य एयर शो में सूर्य किरण टीम के 9 फाइटर प्लेन शामिल होंगे, जो हार्ट, डायमंड, लूप, ग्रोवर, डान जैसी शानदार फॉर्मेशन बनाकर आकाश में तिरंगा लहराएंगे।

सूर्य किरण टीम के 140 सदस्य रायपुर पहुंच चुके हैं, जिनमें 12 फाइटर पायलट, 3 इंजीनियर और ग्राउंड स्टाफ शामिल हैं। टीम के सदस्य और लीडर अजय दशरथी ने बताया कि यह आयोजन न केवल रोमांचक प्रदर्शन होगा, बल्कि युवाओं को भारतीय वायुसेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करने का प्रयास भी है। इस शो में छत्तीसगढ़ के फाइटर पायलट गौरव पटेल भी हिस्सा लेंगे।

एयर शो सुबह 10 से 12 बजे तक चलेगा, जबकि इसकी रिहर्सल 4 नवंबर को होगी। वायुसेना की ओर से कार्यक्रम के दौरान लाइव कमेंट्री भी की जाएगी। सूर्य किरण के फाइटर प्लेन 100 फीट से लेकर 10,000 फीट तक की ऊंचाई पर उड़ान भरते हुए देशभक्ति का अद्भुत प्रदर्शन करेंगे।

टीम में हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा निर्मित हॉक मार्क 132 विमान शामिल हैं, जिनका उपयोग फाइटर पायलट प्रशिक्षण में किया जाता है। रायपुर में सूर्य किरण टीम का एयर शो 15 साल बाद आयोजित हो रहा है।

सूर्य किरण टीम अब तक देश-विदेश में 700 से अधिक एयर शो कर चुकी है, हाल ही में इसने थाईलैंड में प्रदर्शन किया था। टीम के सदस्यों ने बताया कि प्रत्येक शो से पहले 8 माह का कठिन प्रशिक्षण लिया जाता है और टीमवर्क ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है।

सूर्य किरण का यह एयर शो छत्तीसगढ़वासियों के लिए न केवल मनोरंजन का अवसर होगा, बल्कि भारतीय वायुसेना के शौर्य, अनुशासन और समर्पण की झलक भी दिखाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *